Southern Bolivia Road Accident: दक्षिणी बोलिविया में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक पिकअप ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए. स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शव को कब्जे में ले लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप ट्रक ने बस को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे बस हाईवे से नीचे गिर गई.
37 लोगों की हुई मौत
मौके पर पुलिस और बचाव दल की कई टीमें मौजूद है. वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक ने बस को हाईवे पर पीछे से धक्का दे दिया, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया. इससे कुछ दिन पहले ही दो यात्री बसों की टक्कर में 37 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 8 नाबालिग भी शामिल थे. जबकि इस दुर्घटना में 41 लोग घायल हुए थे. इस हादसे में जान गंवाने वालों में 6 विदेशी नागरिक भी थे, जिनमें 5 पेरू के नागरिक और एक तीन साल की जर्मन बच्ची शामिल थी.
30 लोगों की मौत
बोलिविया में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फरवरी में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक बस पोटोसी और ओरुरो के बीच लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन खड़ी पहाड़ियों और कठिन रास्तों के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं.
हर साल सड़क हादसों में 1400 लोगों की मौत
बोलिविया की सड़कों को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में गिना जाता है. खराब सड़कें, लापरवाह ड्राइविंग और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यहां सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल लगभग 1,400 सड़क हादसे होते हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक बन गया है.