ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर मुगल शासक औरंगजेब ने लगाया था जजिया कर!

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 13:05 IST

Aurangzeb Controversy: मुस्लिम शासक औरंगजेब ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में जजिया कर लगाने पर विवाद बढ़ा. भाजपा नेता धुम्मन सिंह किरमच ने इसे हिन्दुओं पर अत्याचार बताया. सांसद अब्बू आजमी के बयान की निंदा हो र...और पढ़ें

ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर मुगल शासक औरंगजेब ने लगाया था जजिया कर!

कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर औरंगजेब ने जजिया कर लगा दिया था.

हाइलाइट्स

औरंगजेब ने ब्रह्मसरोवर में जजिया कर लगाया था.भाजपा नेता धुम्मन सिंह ने इसे हिन्दुओं पर अत्याचार बताया.सांसद अब्बू आजमी के बयान की निंदा हो रही है.

कुरुक्षेत्र. देश की सियात में इन दिनों औरंगजेब को लेकर काफी उबाल है. महाराष्ट्र से सांसद अब्बू आजमी के बयान के बाद से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी बयानबाजी हो रही है. औरेंगजेब को लेकर हरियाणा से भी एक कहानी जुड़ी है. यहां पर कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर औरंगजेब ने जजिया कर लगा दिया था. बाकायदा औरंगजेब ने मौके पर टीम लगाई थी, जो कि आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखती थी.

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच  ने बताया कि बीएम पांडे और सी दरोजे की लिखी पुस्तक ‘थानेसर एंड इट्स विक्टिनी’, श्री राम गोपाल की ‘हिन्दु टैम्पल’, बर्नियर की ‘मुगल ट्रैवल इंडिया’, मोनची और सतीश चंद्रा सहित अन्य इतिहासकारों की पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा कि इन पुस्तकों में ब्रह्मसरोवर पर लगाए गए जजिया कर और औरंगजेब के शासनकाल का विस्तृत ब्यौरा है. किरमिच ने बताया कि क्योंकि सरोवर में पिंडदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे और इसी वजह से औरंगजेब ने यहां पर कर लगा दिया.

उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने हिन्दुओं पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 1700 ईस्वी में कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में श्रद्धालुओं पर भारी जजिया कर लगाया गया था. भाजपा नेता धुम्मन सिंह किरमच ने शुक्रवार को सेक्टर 7 आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में महाकुंभ के बाद एक अच्छा और सनातन का वातावरण बना था. लेकिन जब-जब देश में अच्छा माहौल बनता है, तब-तब विपक्षी पार्टियां इसे खराब करने की कोशिश करती हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सांसद अब्बू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा शासक कहा है, जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है.

औरंगजेब ने लगभग 50 साल शासन किया

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि औरंगजेब ने लगभग 50 साल शासन किया और अपने शासनकाल में जजिया कर को भी महत्व दिया. इस कर से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर और सरस्वती में हजारों लोग स्नान और पिंडदान के लिए आते थे. पुराणों और ग्रंथों में इन तीर्थ स्थलों की महत्ता का वर्णन किया गया है. औरंगजेब ने यहां श्रद्धालुओं पर भारी जजिया कर लगाया था और कर ना देने वालों पर नजर रखने के लिए सैनिकों की टीम तैनात की थी. उन्होंने कहा कि ऐसे क्रूर शासक को अच्छा शासक कहकर सांसद अब्बू आजमी ने इंडिया गठबंधन की सोच को दर्शाया है.

Location :

Kurukshetra,Haryana

First Published :

March 08, 2025, 13:05 IST

homeharyana

ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर मुगल शासक औरंगजेब ने लगाया था जजिया कर!

Read Full Article at Source