Last Updated:May 16, 2025, 12:08 IST
Brahmos Destroyed Pak AWACS: भारत-पाकिस्तान के बीच प्रचंड जंग रोक दी गई है. मगर पाकिस्तान खुद की पीठ थपथपाने से चूक नहीं रहा है. वह दावा कर रहा है कि जंग में बाजी मार लिया है, उसको कोई नुकसान नहीं हुआ है. मगर, ...और पढ़ें

पाक ने माना ब्रह्मोस मिसाइल ने मचाया था तबाही.
हाइलाइट्स
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाक एयरबेस पर हमला किया.ब्रह्मोस मिसाइल ने पाक के AWACS विमान को नष्ट किया.पाक एयरफोर्स अधिकारी ने नुकसान की पुष्टि की.Operation Sindoor Brahmos Missile: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जगह-जगह जाकर तारीफें बटोर रहे थे. वहीं, सेनाध्यक्ष आसीम मुनीर भी कह रहे थे कि उन्होंने जंग में भारत को हरा दिया है. लेकिन, उनके अंदर का दर्द अब धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. भारत ने उनके देश को कितना नुकसान पहुंचाया है, यह अब सामने आ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के रिटायर्ड एयर मार्शल मसूद अख्तर ने एक बड़ा खुलासा किया है.
अख्तर ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में काफी तबाही मचाई थी. उनका कहना है कि भारत की मिसाइलों ने वायुसेना के AWACS निगरानी विमान को नष्ट कर दिया था. अख्तर ने बताया कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों में से एक ने भेलारी एयरबेस के हैंगर पर सीधा हमला किया था, जिससे एक एडब्ल्यूएसीएस (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) जेट तबाह हो गया था.
अख्तर ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जी जी 10 की सुबह को हुआ…, बिकॉज़ मेरे कुछ लोगों से बात भी हुई. उस बेस के ऊपर चार सरफेस-टू-सरफेस ब्राह्मोस मिसाइल आए. सरफेस-टू-सरफेस या एयर-टू-सरफेस, ये मुझे नहीं पता. वहां मौजूद जो भी पायलट थे, वे अपने फाइटर जेट्स को बचाने के लिए दौड़े. पहला मिसाइल आया और जुम करके उसके ऊपर से दूसरा आया, फिर तीसरा आया, फिर चौथा आया. चौथा अनफारचुनेटली बोलारी में एक हैंगर पर जाकर डाइरेक्टली लगा. यहां पर एक हमारा ये बैग्स खड़ा था, जो डैमेज हो गया. वहं पर शहादतें भी हुईं हैं.’
ब्रम्होस ने AWACS को हीट किया
अख्तर ने अपने ऑनलाइन इंटरव्यू में आगे कहा था, ‘भारत ने भोलारी एयरबेस पर चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं… जिनमें से एक सीधे हमारे एक हैंगर पर जा गिरी, जहां एक AWACS विमान खड़ा था.’ पाकिस्तान की ओर से नुकसान के बारे में पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति है.
इन हथियारों ने भी मचाई तबाही
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत ने स्वदेशी ब्रह्मोस के साथ-साथ फ्रांसीसी मूल की SCALP मिसाइलों और हैमर प्रिसिज़न-गाइडेड हथियारों का भी इस्तेमाल किया. इसका समर्थन करते हुए, सैन्य पत्रकार और HAL के पूर्व प्रवक्ता अनंथा कृष्णन ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कथित तौर पर स्ट्राइक स्थल से ब्रह्मोस मिसाइल की नोज़ कैप दिखाई गई.
15 ब्रह्मोस मिसाइल दागे थे
अभी ताजा मीडिया रिपोर्टों की मानें तो भारत ने पाकिस्तान पर एक, दो नहीं बल्कि 9-10 मई की रात को एक के बाद एक 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं थीं. इससे 11 एयरबेस और सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा. इंडिया टुडे और द वॉशिंगटन पोस्ट में इसका दावा है.
इन सैन्य ठिकानों पर ब्रह्मोस ने मचाई थी तबाही
ब्रह्मोस मिसाइलों ने नूर खान, भोलारी और रहीम यार खान एयरबेस को निशाना बनाया, जिसमें तीन हैंगर, दो रनवे और कई इमारतें तबाह हो गईं. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने कई मिसाइलें रोक दीं, लेकिन पांच सैनिक मारे गए. यह हमला दोनों देशों के बीच तनाव को दर्शाता है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi