Live now
Last Updated:July 24, 2025, 07:33 IST
PM Modi in Britain Live News: पीएम मोदी ब्रिटेन की धरती पर पहुंच चुके हैं. उनका यूनाइटेड किंगडम का दो दिवसीय दौरा है. इसके बाद वह मालदीव जाएंगे. ब्रिटेन में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्ष...और पढ़ें

लंदन में भारतीय प्रवासियों ने PM मोदी से की मुलाकात की.
PM Modi UK Visit Live: पीएम मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए बुधवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हुए. अब वह अंग्रेजों की धरती पर कदम रख चुके हैं. इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील यानी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को औपचारिक रूप दिया जाना है. केंद्रीय कैबिनेट से इस ट्रेड डील को मंजूरी मिल चुकी है. अब केवल ब्रिटेन में पीएम मोदी का साइन होना बाकी है. पीएम मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके यानी यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वह 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ व्यापार, रक्षा, जलवायु, इनोवेशंस और शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस दौरान वह किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे. चलिए जानते हैं पीएम मोदी के यूके दौरे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
PM Narendra Modi UK Visit Live Updates:
India-UK Trade Deal: पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
PM Modi in Britain: आज प्रधानमंत्री मोदी का यूके में यात्रा कार्यक्रम
1330 – 1630 IST – पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीत द्विपक्षीय बैठकें और प्रेस वक्तव्य
1830 IST – विदेश सचिव की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
2100 IST – यूके के सम्राट चार्ल्स तृतीय से पीएम मोदी की मुलाकात
2330 IST – पीएम मोदी मालदीव के लिए प्रस्थान करेंगे.
PM Modi UK Visit Live: PM मोदी के स्वागत में कैसे उमड़े प्रवासी
PM Narendra Modi News LIVE: पीएम मोदी जब लंदन पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों का हुजूम उनके स्वागत में उमड़ पड़ा. मोदी-मोदी के नारे से पूरा माहौल मोदीमय हो गया. भारतीय वेशभूषा में औरतें और बच्चे मौजूद दिखे. पीएम मोदी से मिलने की चमक उनके चेहर पर साफ दिख रही थी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी ने पीएम मोदी को बधाई भी दी. तस्वीर में आप समझ सकते हैं कि कितना उल्लास है.
PM Modi UK Visit Live News: FTA से भारतीय उपभोक्ताओं को क्या-क्या फायदे?
PM Narendra Modi in Britain: एफटीए यानी फ्री ट्रेड डील से भारतीय उपभोक्ताओं को फायदा होगा. भारत और यूके के बीच ट्रेड डील समझौते के बाद भारतीय उपभोक्ताओं को ब्रिटिश प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते कीमतों में मिलेंगे. ब्रिटिश सॉफ्ट ड्रिंक, स्कॉच व्हिस्की, कारों की कीमत, कॉस्मेटिक्स और मेडिकल उपकरण की कीमतें कम होंगी क्योंकि ब्रिटेन से आनेवाले इन सामानों पर भारत शुल्क हटाएगा.
PM Modi UK Visit LIVE News: PM मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
PM Modi UK Visit LIVE News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है.’ प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत और अभिवादन किया.
Touched by the warm welcome from the Indian community in the UK. Their affection and passion towards India’s progress is truly heartening. pic.twitter.com/YRdLcNTWSS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
PM Modi UK Visit Live: आज ब्रिटेन में पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे.
PM Modi in Britain Live News: पीएम मोदी आज यानी बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. इसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को नई गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. स्टार्मर, चेकर्स में वार्ता के लिए मोदी की मेजबानी करने वाले हैं. चेकर्स ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है, जो लंदन से 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.
PM Modi UK Visit Live: देखिए पीएम मोदी का कैसे हुआ लंदन में ग्रैंड वेलकम
PM Modi in UK LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह भारतीय समयानुसार आधी रात को लंदन पहुंचे. वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in London, United Kingdom. He is on an official visit to the United Kingdom from 23–24 July
PM Modi will hold wide-ranging discussions with UK PM Starmer on the entire gamut of India-UK bilateral relations. They will also exchange… pic.twitter.com/TL1g4lST48
— ANI (@ANI) July 23, 2025
PM Narendra Modi UK Visit LIVE: ब्रिटेन पहुंचते ही पीएम मोदी ने क्या कहा?
PM Modi in Britain: पीएम मोदी आधी रात को ब्रिटेन पहुंचे. ब्रिटेन पहुंचते ही पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी और कहा, ‘मैं लंदन पहुंच गया हूं. यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना होगा. वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटिश मैत्री एक मजबूत मित्रता है.’ इसके साथ पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
Landed in London.
This visit will go a long way in advancing the economic partnership between our nations. The focus will be on furthering prosperity, growth and boosting job creation for our people.
A strong India-UK friendship is essential for global progress. pic.twitter.com/HWoXAE9dyp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
India-UK Trade Deal Live: इंडिया-यूके ट्रेड डील से भारत को क्या फायदा?
PM Modi in Britain Live: पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन आज यानी गुरुवार को लंदन में एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करेंगे. भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से भारत को अहम लाभ मिलने की उम्मीद है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन को करीब 99% भारतीय निर्यात- जिसमें कपड़ा, चमड़ा, जूते, रत्न, फर्नीचर, ऑटो पार्ट्स और यहाँ तक कि समुद्री उत्पाद जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं- तुरंत ब्रिटेन के बाज़ार में शुल्क-मुक्त प्रवेश करेगा, जिससे पहले 4-16% तक के टैरिफ़ हट जाएंगे. इसके अतिरिक्त, भारतीय दवा कंपनियों को ब्रिटेन में सुव्यवस्थित नियामक प्रक्रियाओं, विशेष रूप से जेनेरिक दवाओं के मामले में, का लाभ मिलेगा.
PM Modi UK Visit Live Update: क्यों अहम है पीएम मोदी का यह दौरा
PM Narendra Modi in UK: पीएम मोदी का यह ब्रिटेन दौरा काफी अहम है. माना जा रहा है कि इस दौरान न केवल भारत-यूके ट्रेड डील पर समझौता होगा, बल्कि भारत के भगोड़ों नीरव मोदी, विजय माल्या समेत अन्य पर भी बात होगी. बताया जा रहा है कि भारत और यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति का भी आकलन करेंगे, जिसमें व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, जलवायु कार्रवाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.
PM Modi UK Visit Live: PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे
PM Modi in Britain Live: नमस्कार पाठकों. न्यूज18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यह लाइव ब्लॉग पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे पर फोकस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए लंदन पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. दोनों नेता भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक पहलुओं पर चर्चा करेंगे और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. सबसे अहम बात की भारत-यूके ट्रेड डील पर दस्तखत होंगे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग, जानिए FTA से क्या-क्या फायदे?