Last Updated:May 16, 2025, 12:07 IST
Mehul Choksi Extradition Latest Updates: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है. हजारों करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड में चोकसी मुख्य आरोपियों में एक है.

मेहुल चोकसी के खिलाफ भारत ने बेल्जियम को भेजे नए सबूत.
हाइलाइट्स
भारत ने मेहुल चोकसी के खिलाफ बेल्जियम का सौंपे नए सबूतभगोड़े कारोबारी पर 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपभारत लंबे समय से भगोड़े घोटालेबाज को वापस लाने की कोशिश मेंनई दिल्ली. हजारों करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का बचना अब मुश्किल है. एंटवर्प (बेल्जियम) की एक अदालत में शुक्रवार को भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की ज़मानत याचिका पर सुनवाई से पहले भारत सरकार ने उसके खिलाफ चार और बैंक धोखाधड़ी मामलों से जुड़े ताज़ा सबूत और वारंट बेल्जियम अधिकारियों को भेजे हैं. यह कदम भारत की ओर से चोकसी के प्रत्यर्पण अनुरोध को मज़बूत करने के लिए उठाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि भारत यूरोप में एक निजी कानूनी टीम की भी नियुक्ति करने पर विचार कर रहा है, जो बेल्जियम के सरकारी वकीलों की स्थानीय टीम की मदद कर सकेगी. इससे चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है. मेहुल चोकसी (65) को 11 अप्रैल को एंटवर्प पुलिस ने CBI के प्रत्यर्पण अनुरोध पर गिरफ्तार किया था. वह पिछले एक महीने से जेल में बंद है. 22 अप्रैल को उसकी ज़मानत याचिका खारिज करते हुए एंटवर्प की अपील अदालत ने कहा था कि उसके फरार होने की आशंका पूरी तरह उचित है. CBI ने 2018 से 2022 के बीच चोकसी और उसकी कंपनियों के खिलाफ छह बैंक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कुल राशि लगभग ₹13,000 करोड़ है.
Mehul Choksi News: मेहुल चोकसी का घर कहां है? नोटिस से पटी दीवारें, मकान की कीमत होश उड़ा देगी
चार नए मामलों में सबूत भेजे गए
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अगस्त में जब प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा गया था, तब दो मामलों के सबूत और भारतीय अदालतों द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट भेजे गए थे. पहला, फरवरी 2018 का PNB मामला जिसमें ₹6,097 करोड़ की धोखाधड़ी है और दूसरा, मई 2022 का IFCI से ₹25 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला है.
अब चार नए मामलों में भी सबूत और वारंट भेजे गए हैं:
जुलाई 2022 का मामला — केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह से ₹55.27 करोड़ की धोखाधड़ी. ICICI बैंक के नेतृत्व वाले 28 बैंकों से ₹5,564 करोड़ की धोखाधड़ी. PNB के नेतृत्व वाले 9 बैंकों से ₹807 करोड़ की धोखाधड़ी. एक अन्य PNB से ₹375 करोड़ की धोखाधड़ी.चोकसी आदतन भगोड़ा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की कानूनी रणनीति में यह तर्क प्रमुख रहेगा कि मेहुल चोकसी एक ‘आदतन भगोड़ा’ है, जो जानबूझकर अदालती कार्रवाइयों से बचता है और प्रत्यर्पण से बचने के लिए बार-बार देशों की अदालती प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करता है. उन्होंने बताया कि हमने पहले अमेरिका में प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा था, वहां से चोकसी वह एंटीगुआ और बारबुडा भाग गया. जब उसे लगा कि वहां की अदालतें भारत के पक्ष में फ़ैसला दे सकती हैं, तो वह बेल्जियम भाग गया. यदि उसे ज़मानत मिलती है, तो वह कुछ ही घंटों में किसी और यूरोपीय देश में भाग सकता है. बता दें कि बेल्जियम सरकार ने भारत के अनुरोध की गहन समीक्षा के बाद ‘डुअल क्रिमिनालिटी’ (दोनों देशों में अपराध माने जाने वाले कृत्य) के आधार पर इस पर कार्रवाई शुरू की है, जो साल 1901 की प्रत्यर्पण संधि के अंतर्गत आता है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi