Agency:Local18
Last Updated:February 18, 2025, 09:22 IST
Pudukottai News: पुदुकोट्टई में भाई-बहन की छोटी तकरार ने बड़ा हादसा बना दिया. भाई ने बहन का फोन तोड़ा, गुस्से में बहन कुएं में कूदी, भाई भी बचाने कूदा, दोनों की मौत हो गई. गांव में मातम पसरा है.

पुदुकोट्टई: भाई-बहन की दुखद मौत Representative image (Credit Meta AI)
हाइलाइट्स
भाई-बहन की तकरार से बड़ा हादसा हुआ.गुस्से में बहन ने कुएं में छलांग लगाई.भाई ने बचाने की कोशिश की, दोनों की मौत हो गई.पुदुकोट्टई: यह जिंदगी भी अजीब खेल खेलती है, कभी हंसाती है, तो कभी ऐसा गम दे जाती है कि दिल बैठ जाता है. तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के मंडैयूर में जो हुआ, वो किसी दिल दहलाने वाली फिल्म की कहानी से कम नहीं था, मगर अफसोस, ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत थी. पुदुकोट्टई के मंडैयूर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहां सिथिराईकुमार और जीविता का जीवन पूरी तरह से बदल गया.
छोटी-सी तकरार से बड़ी घटना
सिथिराईकुमार और जीविता, एक आम से दंपति. घर में खुशियां थीं, हंसी-ठिठोली थी. 18 साल का बेटा और 11 साल की बेटी, मतलब भाई-बहन की वो प्यारी जोड़ी, जो कभी प्यार से खेलती तो कभी तकरार भी कर लेती, लेकिन कौन जानता था कि एक छोटी-सी तकरार इतना बड़ा तूफान ले आएगी.
भाई ने बहन का मोबाइल फोन तोड़ दिया
घटना के दिन, जब वे दोनों घर पर थे, तो उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया और भाई ने बहन का मोबाइल फोन तोड़ दिया. जिसके बाद गुस्से में तिलमिलाई छोटी बहन दौड़ पड़ी और सीधे पास के कुएं में छलांग लगा दी. बहन को कुएं में कूदते देख भाई भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया. पर अफसोस! यह प्यार, यह हिम्मत भी उन दोनों की जान न बचा सकी. पानी ने दोनों को अपनी आगोश में ले लिया, और हमेशा के लिए यह मासूम जोड़ी इस दुनिया से चली गई.
हवा की तरह दौड़ता यह सेलिब्रिटी बैल! रेस में जीती ट्रैक्टर, बुलट्स, थार… मालिक को बना दिया करोड़पति
पोस्टमार्टम के बाद दोनों को दफना दिया गया
गांव में मातम पसरा है, माता-पिता के आंसू थम नहीं रहे. घर की दीवारें शायद अब भी उन दोनों की हंसी को महसूस कर रही होंगी. पर अफसोस, अब वहां सन्नाटा है, ऐसा सन्नाटा जो कानों में चुभता है. दोनों के शवों को त्रिची सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके गांव में दफना दिया गया.
First Published :
February 18, 2025, 09:22 IST