Last Updated:July 17, 2025, 23:10 IST
Malda town gomatinagar amrit bharat express train timing: गाडी सं. 13435 और 13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से 24 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को और ...और पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं.
पटना. कल यानी 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. कल सभी ट्रेनों को उद्घाटन स्पेशल के तौर पर चलाने की योजना है. इसके बाद इसका रेगुलर परिचालन किया जायेगा. इसी कड़ी में मालदा टाउन और गोमतीनगर के बीच गाडी सं. 13435 और 13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से 24 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को और गोमतीनगर से 25 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.
13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर 19.47 बजे न्यू फरक्का, 20.13 बजे बड़हरवा, 21.05 बजे साहिबगंज, 21.44 बजे कहलगांव, 22.40 बजे भागलपुर, 23.05 बजे सुलतानगंज एवं अगले दिन 00.15 बजे जमालपुर, 00.40 बजे अभयपुर, 02.05 बजे किउल, 02.31 बजे शेखपुरा, 02.52 वारिसलीगंज, 03.08 बजे नवादा, 03.26 बजे तिलैया, 05.20 बजे गया, 06.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.44 बजे सासाराम, 07.16 बजे भभुआ रोड, 08.35 बजे डीडीयू, 09.27 बजे वाराणसी, 10.28 बजे जौनपुर, 11.03 बजे शाहगंज, 12.30 बजे अयोध्याधाम, 12.50 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस 25 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे खुलकर 20.23 बजे अयोध्या कैंट, 20़.53 बजे अयोध्याधाम, 22.23 बजे शाहगंज, 22.58 बजे जौनपुर एवं अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 03.00 बजे डीडीयू, 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम, 05.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.50 बजे गया, 08.01 बजे तिलैया, 08.28 बजे नवादा, 08.45 वारिसलीगंज, 09.13 बजे शेखपुरा, 10.25 बजे किउल, 10.50 बजे अभयपुर, 11.15 बजे जमालपुर, 11.48 बजे सुलतानगंज 12.30 बजे भागलपुर,12.58 बजे कहलगांव, 13.46 बजे साहिबगंज, 14.54 बजे बड़हरवा, 15.18 बजे न्यू फरक्का स्टेशनों रूकते हुए 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
यह होगी खासियत
इस ट्रेन लाल और ग्रे रंग में डिज़ाइन किए गए हैं. ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं स्लीपर और जनरल. स्लीपर बोगी में 80 यात्रियों के लिए बैठने और सोने की व्यवस्था है, जबकि जनरल कोच में 100 यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं. सभी बोगियां नॉन एसी हैं, लेकिन इनमें कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सीटें नारंगी और ग्रे रंग में डिज़ाइन की गई हैं. जनरल कोच की निचली सीट पर चार लोग और स्लीपर कोच में तीन लोग बैठ सकते हैं. प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पाइंट, मोबाइल होल्डर और बोतल होल्डर की व्यवस्था है. कोच को आकर्षक और सुविधाजनक ढंग से डिज़ाइन किया गया है. कैमरा, टॉक बैक सिस्टम भी लगाया गया है. ऑटोमैटिक दरवाजा भी है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें