भाजपा को मिल गया वो चेहरा, जो दक्षिण में गाड़ देगा BJP का खूंटा

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 14:22 IST

BJP New President: भाजपा के तामिलनाडु स्टेट प्रेसिडेंट का चुनाव होने वाला. आज ही भाजपा को स्टेट प्रेसिडेंट मिल सकता है. इस रेस में सबसे आगे एमएलए नैनार नागेंद्रन का नाम चल रहा है. वह वर्तमान अध्यक्ष अन्नामलाई क...और पढ़ें

भाजपा को मिल गया वो चेहरा, जो दक्षिण में गाड़ देगा BJP का खूंटा

तामिलनाडु को मिलेगा नया बीजेपी चेहरा?

हाइलाइट्स

नैनार नागेंद्रन बन सकते हैं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष.नागेंद्रन थेवर समुदाय के प्रमुख नेता हैं.अन्नामलाई को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

BJP New President: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, तिरुनेलवेली से विधायक और बीजेपी के विधानसभा में विपक्ष के नेता नैनार नागेंद्रन को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. यह कदम 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के साथ संभावित गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है.

नैनार तिरुनेलवेली के थेवर समुदाय के प्रमुख नेता है. राज्य में भाजपा के विधायक दल के नेता नागेंद्रन केंद्रीय नेतृत्व के पसंदीदा नेता माने जाते हैं. सूत्रों ने पुष्टि की है कि है कि नैनार आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगे. अन्य लोग भी उनकी ओर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यदि आवश्यक हुआ तो नामांकन और चुनाव प्रक्रिया में पार्टी के टेंपलेट नियमों के तहत आवश्यक बदलाव किए जाएंगे.

नैनार नागेंद्रन का राजनीतिक सफर
नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु की प्रभावशाली थेवर समुदाय के प्रमुख नेता हैं. वह पहले एआईएडीएमके में थे. 2001 से 2006 तक जयललिता सरकार में बिजली और उद्योग मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाल चुके हैं. 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. 2021 के विधानसभा चुनाव में तिरुनेलवेली सीट से जीत हासिल की. उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच स्वीकार्यता उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है.

अन्नामलाई क्यों हट रहे हैं?
वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि अन्नामलाई को केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जैसे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करना. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने तमिलनाडु में अपनी दृश्यता बढ़ाई, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को कोई सीट नहीं मिली. इसके अलावा, एआईएडीएमके के साथ गठबंधन की राह में अन्नामलाई का कड़ा रुख एक बाधा माना जा रहा था.

नियुक्ति प्रक्रिया
बीजेपी ने गुरुवार को तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच नामांकन दाखिल किए गए, जिसमें नागेंद्रन ने भी अपना नामांकन भरा. शनिवार को शाम 5 बजे होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में उनकी नियुक्ति को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है. हालांकि, बीजेपी के नियमों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 साल की प्राथमिक सदस्यता की आवश्यकता होती है. नागेंद्रन 2017 में ही पार्टी में शामिल हुए थे. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व इस नियम में छूट दे सकता है, जैसा कि पहले केरल में राजीव चंद्रशेखर के मामले में किया गया था.

अन्य दावेदार
नागेंद्रन के अलावा, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, महिला मोर्चा की प्रमुख वनथी श्रीनिवासन और वरिष्ठ नेता एच. राजा का नाम भी चर्चा में था. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने नागेंद्रन को प्राथमिकता दी है, क्योंकि उनकी थेवर समुदाय में पकड़ और दक्षिणी तमिलनाडु में प्रभाव 2026 के चुनावों में महत्वपूर्ण हो सकता है.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

April 11, 2025, 14:17 IST

homenation

भाजपा को मिल गया वो चेहरा, जो दक्षिण में गाड़ देगा BJP का खूंटा

Read Full Article at Source