Last Updated:April 30, 2025, 06:43 IST
Inda-Pakistan Tension News: भारत पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की तैयारी में है. पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है. पाकिस्तान खौफजदा है और भारत के हमले की आशंका से कांप रहा है.

भारत पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की तैयारी में है.
हाइलाइट्स
भारत पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा देने की तैयारी में है.पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है.पाकिस्तान भारत के हमले की आशंका से कांप रहा है.Inda-Pakistan Tension News: पहलगाम टेरर अटैक के गुनहगारों का हिसाब होकर रहेगा. भारत के बच्चे-बच्चे तो यकीन है ही. खुद पाकिस्तान भी चाहकर इस सच से मुंह नहीं फेर पा रहा. पाकिस्तान और उसके आतंकियों से भारत सूद समेत अपना हिसाब करेगा. इसके संकेत मिल रहे हैं. खुद पाकिस्तान खौफजदा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही उसकी रातों की नींद उड़ी हुई है. इंडियन आर्मी को खुली छूट मिलने और सीएसएस की बैठक को देखते हुए पाकिस्तान को यकीन है कि भारत उस पर अगले 24 से 36 घंटे के भीतर हमला करने वाला है.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों और पनाहगारों को भारत सबक सिखाने की तैयारी में है. पीएम मोदी ने मंगलवार को सेना को खुली छूट दे दी. पहलगाम अटैक का कैसे जवाब देना है…तरीका और तारीख सेना तय करेगी. भारत में इन्हीं हलचल को देखते हुए पाकिस्तान के होश उड़ चुके हैं. कभी वह यूएन चीफ से गुहार लगा रहा है तो कभी गीदड़भभकी दे रहा है. आज पीएम मोदी के घर कैबिनेट ऑन सिक्योरिटी की बैठक है. इसमें पाकिस्तान संग क्या सलूक होगा, इसकी पटकथा लिखी जाएगी.
कितना सही है पाक का डर
यही वजह है कि पाकिस्तान अब बुरी तरह कांप रहा है. उसे डर है कि किसी भी वक्त भारत उसके घर में तबाही मचा सकता है. तभी तो पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार खौफ में हैं. उनको डर सता रहा है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में मिलिट्री एक्शन लेने वाला है. पाकिस्तान का दावा है कि भारत उसके ऊपर हमला करेगा, इसके सूबत और विश्वसनीय खुफिया जानकारी है. पाकिस्तान का यह डर तब सामने आया है, जब पीएम मोदी ने सेना को एक्शन की खुली छूट दी.
India – Pakistan War News : अगले 24 से 36 घंटे में भारत हमला करने वाला है, घिघियाने लगा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्यों खौफजदा
पाकिस्तान के डर की सबसे बड़ी वजह है कि पहलगाम अटैक के बाद भारत ने अब तक पलटवार नहीं किया है. पिछले हफ्ते पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम अटैक में 26 लोग मारे गए थे. पाक जनरल मुनीर के शह पर लश्कर के आंतकियों ने पहलगाम में कत्लेआम मचाया था. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि भारत आतंकवादी और उसके ‘आकाओं’ की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें ‘सजा’ देगा. उन्होंने कहा था कि भारत इन हत्यारों को ‘दुनिया के अंत तक’ भी ढूंढ निकालेगा. इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक हमला तेज कर दिया है.
अब होगा डायरेक्ट अटैक?
सूत्रों का कहना है कि भारत अब तक डायरेक्ट अटैक से बच रहा है. कारण कि भारत दुनिया के सामने सबूत के साथ आना चाहता है. अभी भारत उन सबूतों को जुटा रहा है, जिससे यह पूरी दुनिया यकीन करे कि हां पहलगाम अटैक में पाकिस्तान का सीधा हाथ है. वैसे भी पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बयान को दुनिया देख चुकी है. साथ ही लश्कर के गुर्गे टीआरएफ का पहले जिम्मेदारी लेना और फिर सफाई देना, अपने आप में पाकिस्तान को संदेह के कटघरे में खड़ा करता है. ऐसे में पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार का डर यूं ही नहीं है. उनका कहना है कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 06:34 IST