भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर फाइनल मुहर इसी साल, MEA का बयान

6 hours ago

Today in Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसा है. वाड्रा की कंपनी Sky Light Hospitality Pvt. Ltd. द्वारा गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन की कथित फर्जी खरीद मामले में बड़ा एक्शन लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में 2018 में FIR दर्ज की थी. आरोप है कि वाड्रा ने निजी प्रभाव का इस्तेमाल कर उस जमीन के लिए कॉमर्शियल लाइसेंस हासिल किया. ED ने 16 जुलाई 2025 को 43 अचल संपत्तियों को अटैच किया है, जिनकी कीमत 37.64 करोड़ रुपये है. ये संपत्तियां वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़ी हैं. 17 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में वाड्रा समेत 11 व्यक्तियों/कंपनियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दाखिल की गई है, लेकिन कोर्ट ने अब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया है. इसमें Onkareshwar Properties Pvt. Ltd., सत्यनंद याजी और केवल सिंह विर्क को भी आरोपी बनाया गया है.

बिहार: नीतीश की 125 यूनिट फ्री बिजली पर क्या बोले तेज प्रताप?

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘वो केवल घोषणा ही है. अभी तक किसी को मुफ्त बिजली मिली नहीं है. उन्हें पता है कि अब चुनाव आ रहा है इसलिए इस तरह की घोषणा कर रहे हैं…’

भारत-ब्रिटेन FTA इसी साल: MEA

ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है… अगले दौर की वार्ता सितंबर में दिल्ली में होनी है… दोनों पक्षों के नेता चाहते हैं कि यह एफटीए इसी साल पूरा हो जाए…’

नीतीश की फ्री बिजली पर तेजस्वी का पलटवार

पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कहा, ‘यही नीतीश कुमार हैं जिन्होंने कहा था कि मुफ्त में बिजली नहीं देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी तो आज ‘नकलची’ सरकार ने नकल किया. इनके पास अपना रोडमेप और अपना विजन तो है नहीं..’

महाराष्ट्र: विधान भवन में फडणवीस और उद्धव की मीटिंग

महाराष्ट्र से बड़ी खबर है. विधान भवन में सीएम देवेंद्र फडणवीस और विपक्षी दल शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे मीटिंग कर रहे हैं. यह बैठक विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के केबिन में हो रही है. News18इंडिया रिपोर्टर विवेक गुप्ता के मुताबिक, पिछले 15 मिनट से यह मीटिंग चल रही है.

नीतीश की फ्री बिजली योजना पर विपक्ष का पलटवार

बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसे चुनावी हथकंडा करार देते हुए नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में बीते 20 सालों के शासन में विकास के नाम पर केवल वादे किए गए और राज्य हर क्षेत्र में पिछड़ता चला गया. कांग्रेस नेता ने बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली बिल को तीन-चार गुना बढ़ाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता ने IANS के साथ खास बातचीत में कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली का खर्च तीन-चार गुना बढ़ गया है. निजीकरण के बाद बिजली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन हुए, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को विपक्ष ने चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए ऐसी घोषणाएं आम हैं, लेकिन बिहार के लोग अब इन वादों को समझ चुके हैं. नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि औद्योगीकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बिहार 28 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है. बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी कांग्रेस नेता ने नीतीश सरकार को घेरा.

Today 17 July: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने चार्जशीट फाइल की

Today 17 July: हरियाणा लैंड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में फाइल की चार्जशीट. 11 आरोपियों के खिलाफ यह चाजर्शीट फाइल हुई है. उसमें वाड्रा भी शामिल हैं.

Today 17 July: DTC बसों में अब केवल दिल्ली की महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर

दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला किया है. अब डीटीसी की बसों में केवल दिल्ली की महिलाओं को ही मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा. इसके लिए दिल्ली की महिलाओं को यात्रा के लिए पिंक कार्ड बनवाना पड़ेगा.

संदेश नहीं हो गया विश्वास, BJP के इशारे पर काम कर चुनाव आयोग... तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने वोटर पुनरीक्षण पर खड़ा किया बड़ा सवाल. उन्होंने कहा कि अब संदेह नहीं विश्वास है कि बीजेपी के इशारे पर निर्वाचन आयोग काम कर रहा, सभी दल आयोग से मिले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी बावजूद इसके निर्वाचन आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार भी जवाब नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बावजूद ज्ञानेश गुप्ता चुप क्यों हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बीजेपी के एजेंडे पर लगे हुए हैं, वह अनऑफिशियली लोगों से मिल रहे हैं पर जवाब नहीं दे रहे.

Today 17 July: कर्नाटक में ED की बड़ी रेड

Today 17 July: बंगलौर की 15 लोकेशन पर ED की रेड. कॉपरेटिव सोसायटी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये छापेमारी चल रही है.

Today 17 July: सांसद पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

Today 17 July: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. सांसद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार शासन नहीं चला रहे हैं. बीजेपी शासन चला रही है. राज्य में लगातार अपराध हो रहे हैं. बिहार में एकमात्र विकल्प है राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

Today 17 July: बेंगलुरू भगदड़ पर बड़ा खुलासा, RCB ने नहीं मांगी थी अनुमति

Police Repot on Bengaluru Stampede: बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुए भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. अब कर्नाटक सरकार की हाईकोर्ट में सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार RCB ने बिना पुलिस की अनुमति या परामर्श के विक्ट्री परेड के लिए फैन्स को आमंत्रित किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

बगैर परमिशन RCB ने बुलाए फैन्स… बेंगलुरु भगदड़ पर बड़ा खुलासा, क्या विराट कोहली तक पहुंचेगी जांच की आंच?

Today 17 July: पटना में पारस अस्पताल में भर्ती कैदी की गोली मारकर हत्या

Today 17 July: पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में भर्ती एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड से एक बार फिर राजधानी और बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. कैदी का नाम चंदन मिश्रा था. अस्पताल में घुसकर पांच लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

Today 17 July: बलरामपुर में छांगुर की कोठी पर ईडी की छापेमारी

Today 17 July: यूपी के बलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसी कोठी से छांगुर धर्मांतरण के काले साम्राज्य का कारोबार चला रहा था. बलरामपुर में कहां-कहां ईडी की रेड-

हुसैनाबाद – अफसर प्रधान
महमूदाबाद – गांव के पूर्व प्रधान
कस्बे में संतोष त्रिगुनायक और दुर्गेश त्रिगुणायक के यहां
छांगुर के दो प्रतिष्ठान- आसवी कलेक्शन और बाबा ताजुद्दीन आसवी बुटीक पर चल रही छापेमारी
छांगुर के पैतृक गांव रेहरा माफी पर छापेमारी

Today 17 July: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

Today 17 July: महाराष्ट्र के नासिक के डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कार और बाइक की टक्कर ने सात लोगों की मौत हो गई है. मारे जाने वालों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा है.

Today 17 July: फ्री बिजली... नीतीश कुमार के लिए कैसे साबित होगा 'पावर बूस्टर'

Today 17 July: बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को लुभाने के लिए एक और बड़ा दांव खेला है. उन्होंने एक अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. इस घोषणा से राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को सीधे फायदा मिलेगा. देश में इससे पहले दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में ऐसी योजना लागू है.

दिल्ली वाया पंजाब-राजस्थान अब बिहार पहुंची फ्री बिजली, नीतीश कुमार के लिए कैसे साबित होगा ‘पावर बूस्टर’

Today 17 July: नीतीश सरकार का सबसे बड़ा चुनावी तोहफा- मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली

Today 17 July: मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने सबसे बड़ा चुनावी तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि राज्य के लोगों को एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य में और 1.30 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी.

Today 17 July: महुआ मोइत्रा-निशिकांत दुबे मसले पर दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

Today 17 July: लापता नाबालिग लड़कियों के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब किया था. कोर्ट ने पूछा था कि बुराड़ी इलाके में एक सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट से बचाई गई आठ लड़कियों (नाबालिग और वयस्क) की कस्टडी को लेकर उसमें किस तरह की लापरवाही बरती गई.

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (NLU) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए लगाए जा रहे “अत्यधिक” गैर-वापसी योग्य पुष्टिकरण शुल्क को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से को दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म में एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं को शामिल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. .

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई के खिलाफ दायर याचिका पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा की 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

11-दिवंगत महराजा डा. करी सिंह के उत्तराधिकारियों ने राजधानी स्थित बीकानेर हाउस के बकाया किराए का भुगतान को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा

Today 17 July: क्या आजम खान के बेटे को मिलेगी जमानत?

Today 17 July:  सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कई मसलों पर सुनवाई होने वाली है.

1-बहुचर्चित शिक्षा नियुक्ति मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

2-यूपी कैडर के 2014 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की ओर से दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पाटीदार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा था कि वह दो साल आठ महीने से जेल में बंद है. उन्हें कम से कम अंतरिम जमानत दी जाए.

3-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

4-देशभर की जेलों में जातिगत भेदभाव के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान पर कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि जाति के आधार पर कैदियों के काम-काज के विभाजन को मौलिक अधिकारों का हनन है.

5-कन्नौज के चर्चित रेपकांड की सह आरोपी पूजा तोमर की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. सपा नेता नवाब सिंह यादव द्वारा नाबालिग से रेप के चर्चित मामले में पूजा तोमर सह आरोपी है. इस केस के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव और उनका भाई नीलू यादव भी जेल में है. तीनों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.

Read Full Article at Source