भारत का देसी रक्षा कवच...आयरन डोम, गोल्‍डन डोम, थाड, S-400 सब फेल

5 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 12:36 IST

Sudarshan Chakra Mission: दो फुल फ्लेज्‍ड वॉर और दो आर्म्‍ड क्‍लैश से पूरी दुनिया खासकर एशिया में सुरक्षा और सामरिक हालात बदल गए हैं. एयर डिफेंस सिस्‍टम पर सभी देशों का फोकस बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...और पढ़ें

भारत का देसी रक्षा कवच...आयरन डोम, गोल्‍डन डोम, थाड, S-400 सब फेलपीएम मोदी ने देश के आजादी के मौके पर देश के लिए नेशनल डिफेंस सिस्‍टम को लेकर सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करने का ऐलान किया है.

Sudarshan Chakra Mission: दुनिया कुछ महीनों से दो युद्ध का सामना कर रही है. रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास वॉर की वजह से दुनिया कमोबेश दो खेमों में बंट चुकी है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच चार दिनों तक चले आर्म्‍ड क्‍लैश ने हालात को और भी बदल दिया. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि एशिया से लेकर यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका तक में सामरिक हालात बदल चुके हैं. चीन जैसे देश डिफेंस इक्विपमेंट के प्रोडक्‍शन में बेहद अहम रेयर अर्थ मैटेरियल के एक्‍सपोर्ट पर नकेल कसने लगा है. इससे सबसे ज्‍यादा नुकसान भारत जैसे देशों को हो रहा है. दूसरी तरफ, भारत के पड़ोसी देश (चीन और पाकिस्‍तान) लगातार अपने बेड़े में मॉडर्न वेपन एड कर रहा है. ऐसे में भारत के लिए अपने डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत अपग्रेड करना जरूरी हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए अपने भाषण में इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने अमेरिका के गोल्‍डन डोम की तर्ज पर नेशनल डिफेंस सिस्‍टम डेवलप करने की बात कही है. बता दें कि अमेरिका की डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार ने 175 अरब डॉलर की लागत से गोल्‍डन डोम एयर डिफेंस सिस्‍टम बनाने का ऐलान किया है. इस दिशा में काम भी किया जा रहा है. अब भारत के प्रधानमंत्री ने भी देश के महत्‍वपूर्ण जगहों की सुरक्षा के लिए नेशनल डिफेंस सिस्‍टम डेवलप करने की घोषणा की है. इसे सुदर्शन चक्र मिशन का नाम दिया गया है. संभावना है कि नया डिफेंस सिस्‍टम आयरन डोम, थाड, एस-400 जैसे डिफेंस सिस्‍टम से भी ज्‍यादा प्रभावी और ताकतवर होगा. बता दें कि आयरन डोम इजरायल और एस-400 इजरायल और रूस का डिफेंस सिस्‍टम है. भारत ने रूस से एस-400 इंपोर्ट भी किया है.

प्रधानमंत्री का वो ऐलान

पीएम मोदी ने अपने स्‍पीच में सुदर्शन चक्र मिशन का जिक्र किया है. उन्‍होंने कहा, ‘मैंने एक संकल्प लिया है. इसके लिए मुझे देशवासियों का आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि समृद्धि कितनी ही हो, लेकिन सुरक्षा के साथ न हो तो इसका महत्व नहीं होता. मैं लाल किले से कह रहा हूं कि आने वाले 10 साल में यानी 2035 तक राष्ट्र के सभी अहम स्थलों जिनमें सामरिक के साथ साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं. जैसे अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्र आदि को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा. ये सुरक्षा का कवच लगातार विस्तृत होगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे, किसी भी तरह की तकनीक आ जाए, हमारी टेक्‍नोलॉजी उसका मुकाबला करने में सक्षम हो. मैं 2035 तक इसके लिए राष्ट्रीय कवच को विस्तार देना चाहता हूं.’

सुदर्शन चक्र मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमने भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र की राह को चुना है. उन्‍होंने कहा, ‘जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी तो भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था और दिन में ही अंधेरा कर दिया था. तब अर्जुन ने जो शपथ ली थी (जयद्रथ का वध करने की) उसे वे पूर्ण कर पाए थे. यह सुदर्शन चक्र की वजह से हुआ था. अब देश मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करेगा. यह सुदर्शन चक्र एक ताकतवर वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को न्यूट्रलाइज तो करेगा ही बल्कि दुश्मन पर कई गुना तेज पलटवार भी करेगा. हमने सुदर्शन चक्र मिशन के लिए कुछ मूलभूत बातें भी तय की हैं. हम 10 साल में उसे पूरी तेजी से आगे बढाना चाहते हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पूरी रिसर्च देश में देश के लोगों द्वारा ही हो. वॉरफेयर के हिसाब से उसका हिसाब-किताब लेकर हम इस पर प्लस वन की नीति से काम करेंगे. सुदर्शन चक्र की एक खासियत थी कि उसका जो निशाना होता था, वहीं तक जाता था, और फिर वापस आ जाता था. हम भी सुदर्शन चक्र की तरह टारगेट के आधार पर आगे बढ़ेंगे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 12:32 IST

homenation

भारत का देसी रक्षा कवच...आयरन डोम, गोल्‍डन डोम, थाड, S-400 सब फेल

Read Full Article at Source