Last Updated:July 13, 2025, 05:01 IST
Anti Tank Missile Nag: भारत ने अपने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग को सफल परीक्षण के बाद सेना में शामिल किया है. ये मिसाइल अगर एक बार फायर कर दी जाए तो अपने टारगेट को तबाह करके ही दम लेती है.

भारत की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ नायाब हथियार है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग को सेना में शामिल किया. ये मिसाइल अपने टारगेट को तबाह करके ही दम लेती है.भारत में विकसित की गई मिसाइल सेना के टैंक बेड़े की रीढ़ है.नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में भारत ने हथियारों के क्षेत्र में बहुत लंबी छलांग लगाई है. भारत के पास अनेक विध्वंसक और विनाशक हथियार हैं. इनमें सबसे खास है नाग. वो नाग जो डस ले तो दुश्मन पानी भी नहीं मांगता है. इस नाग का संबंध महाभारत से है. इस नाग की अनेक खूबियां हैं.
राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में जब एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ ने अपने निशाने को तबाह किया, तो यह केवल एक टेस्ट नहीं था. यह भारत की आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति का ऐलान था. पूरी तरह से भारत में विकसित की गई यह तीसरी पीढ़ी की मिसाइल अब भारतीय सेना के टैंक बेड़े की रीढ़ बन गई है.
‘नाग’ मिसाइल की खासियत?
नाग मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. यह एक ‘फायर एंड फॉरगेट’ टाइप मिसाइल है. एक बार लॉन्च होने के बाद इसे किसी गाइडेंस की जरूरत नहीं होती. यह थर्मल इमेजिंग तकनीक से टारगेट को पहचानती है और दुश्मन के टैंक को ऊपर से वार कर तहस-नहस कर देती है. वहां उनकी सबसे कमजोर परत होती है. ये दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से प्रभावित नहीं होती
‘नाग’ की खतरनाक तकनीकी खूबियां
रेंज: 4 से 7 किलोमीटर तक.
वॉरहेड: टैंडम हाई एक्सप्लोसिव, जिससे ERA (Explosive Reactive Armour) को भेदने की क्षमता.
लॉन्च प्लेटफॉर्म: इसे ट्रैक्ड वाहन NAMICA (Nag Missile Carrier) से लॉन्च किया जाता है
दिन और रात दोनों में काम करने की क्षमता.
भारत को फायदा?
‘नाग’ के आने से भारत को इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करनी पड़ेगी. अभी तक भारत को रूस, अमेरिका और इजरायल से एंटी टैंक मिसाइलें खरीदनी पड़ती थीं. ‘नाग’ की तैनाती से सीमा पर तैनात सैनिकों को दुश्मन के टैंक को मिनटों में खत्म करने की ताकत मिल जाएगी. यह विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव वाले इलाकों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है. इस मिसाइल का प्रोडक्शन भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) कर रही है. सेना ने पहले बैच की डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi