भारत को ही क्यों निशाना बना रहा US? क्या यूरोपीय संघ और तुर्की जैसे देश रूस...

6 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 20:02 IST

भारत को ही क्यों निशाना बना रहा US? क्या यूरोपीय संघ और तुर्की जैसे देश रूस...टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका में लगातार विवाद बढ़ रहा है. (रॉयटर्स)

मुरादाबाद. मौलाना सैयद काब रशीदी ने भारत की विदेश नीति और संप्रभुता पर जोर देते हुए अमेरिका की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमेरिका भारत पर रूस के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने के लिए दबाव डाल रहा है, जबकि वह खुद रूस के साथ व्यापार करता है. मौलाना रशीदी ने कहा कि अमेरिका भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50 फीसद टैरिफ लगा रहा है, क्योंकि वह रूस की विदेश नीति को अपने लिए खतरा मानता है.

उन्होंने सवाल उठाया, “क्या अमेरिका, यूरोपीय संघ और तुर्की जैसे देश रूस के साथ व्यापार नहीं कर रहे? फिर भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और उसकी विदेश नीति का फैसला सिर्फ भारत सरकार करेगी.”

मौलाना ने अमेरिका की नैतिकता पर भी सवाल उठाए और कहा, “अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध में समझौते की बात करता है, लेकिन वह इजरायल को समर्थन दे रहा है, जो फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या कर रहा है. ऐसी स्थिति में अमेरिका को नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं है.”

उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे स्पष्ट रूप से कहें कि भारत किसी के दबाव में नीति नहीं बदलेगा. मौलाना ने कहा कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री को संसद में खुलकर कहना चाहिए कि भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा. हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर बताने वाले बयानों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भारत अपनी परंपराओं और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मजबूती से खड़ा रहेगा. हम किसी विदेशी नेता की धमकियों के सामने सरेंडर नहीं करेंगे. देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है और विदेश नीति की संप्रभुता की रक्षा के लिए एकजुट रहेगा.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह घोषित 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर 25 प्रतिशत शुल्क और लगा दिया, जिससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है और यह अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक शुल्कों में से एक है. यह अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Moradabad,Uttar Pradesh

First Published :

August 07, 2025, 20:02 IST

homenation

भारत को ही क्यों निशाना बना रहा US? क्या यूरोपीय संघ और तुर्की जैसे देश रूस...

Read Full Article at Source