भारत-पाक जंग खत्म...फिर 8 शहरों में एयर इंडिया-इंडिगो की फ्लाइट्स क्यों कैंसल?

8 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 09:13 IST

Air India, IndiGo cancel flights: इंडिगो और एयर इंडिया ने 8 शहरों की फ्लाइट्स आज कैंसल कर दीं. अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, जोधपुर, जामनगर, भुज और राजकोट की उड़ानें रद्द हुई हैं. चलिए कारण जानते हैं.

भारत-पाक जंग खत्म...फिर 8 शहरों में एयर इंडिया-इंडिगो की फ्लाइट्स क्यों कैंसल?

भारत-पाक तनाव: 8 शहरों की इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द (फोटो क्रेडिट- fortuneindia)

हाइलाइट्स

इंडिगो और एयर इंडिया ने 8 शहरों की फ्लाइट्स कैंसल कीं.सुरक्षा कारणों से उड़ानें रद्द की गईं.सीजफायर के बावजूद बॉर्डर पर तनाव बरकरार है.

Air India, IndiGo cancel flights: अगर आप इंडिगो और एयर इंडिया के पैसेंजर्स हैं तो आपको अभी परेशानी होगी. जी हां, देश में 8 शहरों में इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं. अब सवाल है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जंग खत्म हो चुकी है तो फिर अब उड़ानें क्यों कैंसल हुईं? दरअसल, इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. इंडिगो और एयर इंडिया ने देश के 8 प्रमुख शहरों के लिए एडवाइजरी जारी की और कहा कि 13 मई के लिए फ्लाइट्स कैंसल रहेंगी.

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया, मगर खतरा अभी टला नहीं है. बॉर्डर पर पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीजफायर होने के बाद भी तनाव बरकरार है. अब भी बॉर्डर इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. भारत भी अलर्ट मोड पर है. बॉर्डर इलाके से उड़ने वाली फ्लाइट्स को लेकर बहुत एहतियात बरते जा रहे हैं. यही वजह है कि एयरलाइन कंपनियां कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं.

एयर इंडिया और इंडिगो ने कहां-कहां की फ्लाइट्स कैंसल की

अमृतसर (एयर इंडिया और इंडिगो) चंडीगढ़ (एयर इंडिया और इंडिगो) लेह  (एयर इंडिया और इंडिगो) श्रीनगर (इंडिगो) जोधपुर (एयर इंडिया) जामनगर (एयर इंडिया) भुज (एयर इंडिया) राजकोट (एयर इंडिया और इंडिगो) जम्मू (एयर इंडिया और इंडिगो)

कैंसल करने के कारण

उपर दिए गए सभी शहरों से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी बरकरार है. सीमा पर हलचल देखी जा रही है. सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकतें कर रहा है. कभी गोलीबारी तो कभी ड्रोन से दहशत फैलाने में जुटा है. इसके कारण कई जगह कल भी ब्लैकआउट हुए. यहां बताना जरूरी है कि भारत-पाक तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए इन एयरपोर्ट्स पर सोमवार को ही सिविल ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ था.

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

सूत्रों का कहना है कि सोमवार को सीजफायर के बाद भले टेंपररी बंद किए गए सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए, मगर कुछ शहरों में सुरक्षा स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है. इंडिगो और एयर इंडिया ने अपने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए और मौजूदा स्थिति को देखते हुए ही उड़ानें रद्द की हैं. एकस्पर्ट्स का मानना है कि एयरपोर्ट खुलने के बाद भी कुछ क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियों और ड्रोन खतरों के कारण एयरलाइंस जोखिम लेने से बच रही हैं.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

भारत-पाक जंग खत्म...फिर 8 शहरों में एयर इंडिया-इंडिगो की फ्लाइट्स क्यों कैंसल?

Read Full Article at Source