भारत-पाक युद्ध के साथ इंतजार हुआ खत्‍म, पड़ोसी मुल्‍क के लिए शुरू हुई फ्लाइट

8 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 10:35 IST

New Flights: भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के साथ एयरलाइंस ने अपने डोमेस्टिक-इंटरनेशनल रूट्स पर नई फ्लाइट्स का ऐलान किया है. जल्‍द ही कई खाड़ी देशों के साथ पड़ोसी मुल्‍क के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है.

भारत-पाक युद्ध के साथ इंतजार हुआ खत्‍म, पड़ोसी मुल्‍क के लिए शुरू हुई फ्लाइट

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

भारत-पाक युद्ध के बाद नई फ्लाइट्स शुरू हुईंस्पाइसजेट ने दिल्ली-काठमांडू फ्लाइट शुरू कीअबू धाबी से विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर के लिए नई फ्लाइट्स

Airport News: भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध थमने होने के साथ पैसेंजर्स का इंतजार भी खत्‍म हो गया है. कई भारतीय एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर्स के लिए नई सौगात का ऐलान किया है. सौगात के तहत, एयरलाइंस पड़ोसी मुल्‍क सहित कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इन फ्लाइट्स को लेकर एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.

इंडिगो के अनुसार, अबू धाबी से विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर के लिए नई डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है. ये नई फ्लाइट भारतीय पैसेंजर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान और किफायती बनाएंगी. भुवनेश्वर-अबू धाबी रूट पर फ्लाइट्स 12 जून 2025 से सप्ताह में 3 बार और विशाखापट्टनम-अबू धाबी रूट पर 13 जून 2025 से सप्ताह में 4 बार ऑपरेट की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: अपनों से ही दगाबाजी कर रहा पाकिस्तान, भारत से बदला लेने को चली नई चाल, ओमान और सऊदी को बना रहा बलि का बकरा

उल्‍लेखनीय है कि यूएई की राजधानी अबू धाबी अपनी परंपरा और आधुनिकता के लिए प्रसिद्ध है. यहां शेख जायद ग्रैंड मस्जिद और लूव्र अबू धाबी जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं. यह शहर यूनेस्को-सूचीबद्ध अल ऐन सांस्कृतिक स्थलों, प्राचीन कब्रों और किलों के लिए भी जाना जाता है. अबू धाबी इकॉनोमिक सेंटर होने के साथ-साथ टूरिज्‍म, एविएशन और टेक्‍नोलॉजी में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

वहीं, विशाखापट्टनम भारत के पूर्वी तट पर एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और औद्योगिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह थोटलाकोंडा जैसे यूनेस्को के अस्थायी स्थल के पास है, जहां प्राचीन बौद्ध स्मारक हैं. वहीं, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर अपनी ऐतिहासिक और स्थापत्य विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इसे ‘मंदिरों का शहर’ कहा जाता है, जहां लिंगराज मंदिर जैसे कालिंगन शैली के मंदिर हैं. यह शहर अब आईटी और शिक्षा के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है.

यह भी पढ़ें: मिसाइल कम मार रहा, झूठ ज्यादा बोल रहा पाकिस्तान, जानें दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक का सच

पड़ोसी देश के लिए भी शुरू हुई फ्लाइट
स्पाइसजेट ने आज दिल्ली और काठमांडू के बीच अपनी पहली फ्लाइट शुरू की है. यह दोनों राजधानियों के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की शुरुआत है. पहली फ्लाइट SG 41 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 8:10 बजे रवाना हुई और काठमांडू में सुबह 9:55 बजे लैंड हुई. वापसी की फ्लाइट, SG 42 दोपहर 1:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर स्पाइसजेट ने अपने बोइंग 737 प्‍लेन को डिप्‍लॉय किया है.

authorimg

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

भारत-पाक युद्ध के साथ इंतजार हुआ खत्‍म, पड़ोसी मुल्‍क के लिए शुरू हुई फ्लाइट

Read Full Article at Source