भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 12:24 IST

GK Trending Quiz, General Knowledge: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी अमीरी सुर्खियों में है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कतर की अमीरी के बारे में...

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Richest countries in the world, Qatar News: अमीर देशों की लिस्‍ट में कहां आता है कतर का नाम.

हाइलाइट्स

कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है.कतर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 है.कतर के पास गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है.

GK Trending Quiz, General Knowledge: दुनिया में सर्वाधिक प्रति व्‍यक्‍ति आय वाले देशों की बात जब चलती है, तो उसमें कतर का नाम भी लिया जाता है. इस मामले में कतर दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में शामिल है. इनदिनों कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दौरे पर हैं. उनकी अमीरी की चर्चे जोरों पर है, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के दस अमीर देशों में कतर कितने नंबर पर आता है और भारत
से उसकी प्रति व्‍यक्‍ति आय कितनी अधिक है?

5 Richest countries in the World: दुनिया का पांचवा अमीर देश है कतर
अभी हाल ही में फोर्ब्‍स ने 2025 की दुनिया के 10 अमीर देशों की लिस्‍ट जारी की. जिसमें बताया गया कि अमीरी के मामले में कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है. महज 30.07 लाख की आबादी वाले कतर की जीडीपी 21.41 बिलियन डॉलर है, जो कि भारत से 10 गुना कम है, लेकिन कतर की प्रतिव्‍यक्‍ति आय भारत से करीब 27 गुना अधिक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक, क़तर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 (₹60,69,000) थी. वहीं भारत की प्रति व्‍यक्‍ति आय $2,700 (₹2,25,000) थी.कतर के पास दुनिया में गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है. कतर के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार उसकी जनसंख्‍या की तुलना में काफी अधिक है. जिससे उसकी कमाई इसे सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में जगह दिलाती है.

Richest Country in the World: दुनिया का सबसे अमीर देश
फोर्ब्‍स की सूची के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है. इस देश को फोर्ब्स की 2025 की दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में पहले स्‍थान पर जगह दी गई है. लक्जमबर्ग की जीडीपी 91.21 बिलियन डॉलर है, जबकि इसकी जनसंख्या महज 6.75 लाख है. लक्जमबर्ग को दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है.

Top 10 Richest countries in World: टॉप 10 में कौन कौन से देश?
दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है. यहां की आबादी भले ही 59.8 लाख हो, लेकिन जीडीपी 530.71 बिलियन डॉलर है.इसी तरह चीन के मकाऊ एसएआर को दुनिया का सबसे तीसरा अमीर देश कहा जाता है. यहां महज 7.2 लाख लोग रहते हैं, लेकिन जीडीपी 53.45 बिलियन डॉलर है. अमीर देशों की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आता है आयरलैंड. आयरलैंड की जीडीपी 560.57 बिलियन डॉलर है. जबकि यहां की जनसंख्या महज 52 लाख ही है. फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में अमीरी के मामले में नार्वे को दुनिया का छठे नंबर का देश बताया गया है. नॉर्वे की कुल आबादी 50.51 लाख है, जबकि वहां की जीडीपी 503.75 बिलियन डॉलर है.

10वें नंबर है अमेरिका
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अमीर देशों की लिस्‍ट में अमेरिका का नाम 10वें नंबर है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनसंख्या 33.5 करोड़ है, जबकि यहां की जीडीपी 29.17 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं दक्षिण अमेरिका के उत्‍तरी तट पर स्‍थित गुयाना का नौवें नंबर का अमीर देश है. यहां की आबादी महज 8.31 लाख है और गुयाना की जीडीपी 123 बिलियन डॉलर है. ब्रुनेई दारुस्सलाम को दुनिया का आठवां सबसे अमीर देश कहा जाता है. यहां की जीडीपी 15.71 ट्रिलियन डॉलर है और आबादी 4.58 लाख है. स्विट्जरलैंड दुनिया का सातवां सबसे अमीर देश है. यहां की जनसंख्‍या 80.9 लाख है और जीडीपी 942.27 बिलियन डॉलर है.

First Published :

February 18, 2025, 12:24 IST

homecareer

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Read Full Article at Source