भारत से लेकर नेपाल तक किस यूनिवर्सिटी को लेकर मचा बवाल, '40,000 छात्रों को...

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 11:07 IST

KIIT Student Death News, kiit latest news:भुवनेश्वर के KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या से बवाल मच गया. इस मामले की जांच के लिए नेपाल सरकार ने दो अधिकारियों को ओडिशा भी भेज दिया है.

भारत से लेकर नेपाल तक किस यूनिवर्सिटी को लेकर मचा बवाल, '40,000 छात्रों को...

KIIT student suicide, KIIT controversy: केआईआईटी में क्‍यों मचा है हंगामा?

KIIT Student Death News, kiit latest news: भारत की एक यूनिवर्सिटी में हुई एक घटना की गूंज नेपाल तक पहुंच गई. आलम यह रहा कि भारत से नेपाल तक इस यूनिवर्सिटी को लेकर बवाल मच गया है. नेपाल की सरकार ने इस मामले की जांच के लिए दो अधिकारी तक भारत भेज दिए हैं. यह पूरा मामला भुवनेश्वर के प्रतिष्ठित कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) का है. आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

KIIT Student Suicide Row: असल में ओडिशा के भुवनेश्वर के कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने के पीछे प्रेम संबंध को कारण बताया जा रहा है. इस घटना ने पूरे कैंपस को हिला कर रख दिया. छात्रा की मौत के बाद यहां पढ़ने वाले नेपाली छात्र आक्रोशित हो गए और वे प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया.

KIIT Professor Viral Video: प्रोफेसर का वीडियो हो गया वायरल
अभी नेपाली छात्रों के प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर मंजूषा पांडे और कर्मचारी जयंती नाथ का छात्रों के बीच बहस हो गई. इस वाद-विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में प्रोफेसर मंजूषा पांडे यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि यूनिवर्सिटी के संस्थापक 40,000 छात्रों को मुफ्त में खाना और शिक्षा देते हैं. इस पर जयंती नाथ आगे कहते हैं कि छात्रों पर खर्च होने वाली राशि नेपाल के राष्ट्रीय बजट के बराबर है. दोनों कर्मचारियों के इस बयान को विदेशी छात्रों के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण (xenophobic) माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि इनके बयानों ने प्रदर्शन में आग में घी डालने का काम किया.

KIIT News: दोनों हो गए निलंबित
छात्रों के विरोध और सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद, KIIT प्रशासन ने प्रोफेसर मंजूषा पांडे और जयंती नाथ को निलंबित कर दिया और आधिकारिक रूप से माफी मांगी. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया, ‘हम 16 फरवरी 2025 की घटना से बेहद आहत हैं. हमें खेद है कि हमारे कुछ सदस्यों ने आंदोलनरत छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार किया. हम अपने छात्रों से प्रेम करते हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, हालांकि, हमारे स्टाफ सदस्यों की टिप्पणियां व्यक्तिगत थीं और भावनाओं के वशीभूत होकर दी गई थीं, लेकिन हम इसे उचित नहीं ठहराते. हमने उन्हें सेवा से हटा दिया है और वे भी अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांग चुके हैं. हम नेपाल के सभी छात्रों और लोगों के प्रति अपना स्नेह और समर्थन व्यक्त करते हैं.’

अब तक क्या-क्या हुआ?
ओडिशा के भुवनेश्वर में कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली छात्रा की मौत के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जिसमें उस छात्रा का एक बैचमेट, KIIT के तीन डायरेक्टर समेत दो सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं. ओडिशा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया है. इधर, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली की ओर से आए बयान में कहा गया है कि भारत में नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को नेपाली छात्रों की मदद के लिए ओडिशा भेजा गया है. उन्होंने नेपाली छात्रों से अपील की है कि वे या तो हॉस्टल में रहें या फिर घर लौट आएं.

First Published :

February 19, 2025, 11:07 IST

homecareer

भारत से लेकर नेपाल तक किस यूनिवर्सिटी को लेकर मचा बवाल, '40,000 छात्रों को...

Read Full Article at Source