2 मिनट पहले
कॉपी लिंक
साउथ कोरिया की एक अदालत ने महाभियोग का सामना कर रहे अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक येओल को शुक्रवार को जेल से रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट के इस फैसले से यून को अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मिल जाएगी।
सुक येओल को देश में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के लिए जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। यून के वकीलों ने जांच एजेंसी पर आरोप लगाया कि उसके पास विद्रोह के आरोपों की जांच करने का कानूनी अधिकार नहीं है।
सुक येओल के महाभियोग की अंतिम सुनवाई 25 फरवरी को हुई थी। इस मामले में कुछ ही दिनों में फैसला आने की उम्मीद है। अगर जज यून को हटाने की पुष्टि कर देते हैं तो 60 दिनों के भीतर देश में चुनाव कराए जाएंगे।
.
खबरें और भी हैं...
ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत: अब हमारे देश को लूटना बंद हुआ; एक दिन पहले भारत पर 100% टैरिफ की बात कही थी

प्लेन में महिला पैसेंजर ने कपड़े उतारे, हंगामा किया… VIDEO: 25 मिनट तक प्लेन के अंदर चीखती-चिल्लाती रही; फ्लाइट अटेंडेंट से अभद्रता की

चीन बोला- हाथी और ड्रैगन के बीच साझेदारी सबसे अहम: कहा- जिनपिंग-मोदी की मुलाकात से रास्ता निकला, दोनों देशों के रिश्ते सुधर रहे
