भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिकी शहर लुइसविले के मोटर व्हीकल ऑफिस में गोलीबारी, 3 की मौत

20 hours ago
Headlines World Updates 22 February America England Pakistan

1 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अमेरिकी शहर लुइसविले के मोटर व्हीकल ऑफिस में शुक्रवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लुइसविले मेट्रो पुलिस के मेजर डोनाल्ड बोएकमैन ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहा। हमलावर अकेला था या उसके साथ अन्य भी थे, इसका पता नहीं चला है। CCTV वीडियो की जांच की जा रही है।

.

Read Full Article at Source