Last Updated:March 07, 2025, 16:29 IST
Indian Railway News: महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेश पर हुई भगदड़ के बाद रेल मंत्री एक्शन मोड में हैं. आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में कई अहम फै...और पढ़ें

भीड़ नियंत्रण पर अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.इस बैठक में भीड़ प्रबंधन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सीधे प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी.Indian Railway News: हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के बाद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में भीड़ प्रबंधन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए और नए नियमों की घोषणा की गई.यह हादसा प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुआ था.
देशभर में 60 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां आम दिनों में भी यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. इन स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रतीक्षालय बनाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों को ट्रेन आने तक इन्हीं प्रतीक्षालयों में बैठना होगा और प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं होगी.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत
इस नई व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 60 स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है. इनमें नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना जैसे व्यस्त स्टेशन शामिल हैं. इन 60 स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर कड़ा नियंत्रण रहेगा. केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सीधे प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी. बिना टिकट या प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को बाहरी प्रतीक्षालय में ही रुकना होगा. सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को बंद कर दिया जाएगा.
फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, बड़े स्टेशनों पर विस्तार
भीड़ प्रबंधन के लिए फुट ओवर ब्रिज का आकार बढ़ाया जाएगा और नए, चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. 12 मीटर और 6 मीटर चौड़ाई वाले दो नए मानक फुट ओवर ब्रिज डिज़ाइन किए गए हैं. भीड़ नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका होगी. सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे. बड़े स्टेशनों पर वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे जहां से भीड़भाड़ की स्थिति पर नजर रखी जाएगी. सभी विभागों के अधिकारी वॉर रूम में समन्वय बनाकर काम करेंगे.
रेलवे आईडी कार्ड में बदलाव
रेलवे स्टाफ और सेवा कर्मियों को नए डिज़ाइन के आईडी कार्ड दिए जाएंगे जिससे केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्टेशन में प्रवेश मिलेगा. प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक बनाया जाएगा, जिन्हें स्टेशन के सुधार और टिकट बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 07, 2025, 16:29 IST