Last Updated:August 15, 2025, 12:15 IST
Pm Modi Today Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भीड़ से एक खास तोहफा मिला, जिसे उन्होंने झटपट ले लिया. हालांकि, यह पल ...और पढ़ें

PM Modi Unique Gift From Lal Qila: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. लाल किले के प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने वाले नेता बने. उन्होंने लगभग पौने दो घंटे (104 मिनट) तक देश को संबोधित किया. लोगों ने काफी धैर्यवान होकर उनके भाषण में सुनते रहे. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश के दुश्मनों को चेतावनी जारी की. उन्होंने टैरिफ के बहाने आर्थिक ब्लैकमेल करने वालों से लेकर घुसपैठ, इंडियन मेड फाइटर जेट और डिफेंस सिस्टम की बात कही. 104 मिनट के अपने भाषण को खत्म करने के बाद जब वह आम जनता से मुलाकात कर रहे थे, तब उनके साथ शानदार वाकया हुआ. इस क्षण से वह भावुक हो गए. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों से मुलाकात की, हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाए. हालांकि, जब वह छात्रों से मुलाकात के बाद आगे बढ़ कर आम जनता से मुलाकात कर रहे थे, तभी भीड़ से एक शख्स ने एक तस्वीर लेकर ऊपर उठाया. इस तस्वीर पर पीएम मोदी की नजर पड़ी, सुरक्षा बलों से घिरे पीएम मोदी, तेजी से आगे बढ़ रहे थे, हालांकि, उनके बढ़ते कदम रुक गए और तुरंत हाथ से तस्वीर ले ली. फिर पीएम मोदी के हाथ से सुरक्षा बलों ने तस्वीर ले ली. ये तस्वीर पीएम मोदी की उनकी मां के साथ वाली थी. वह नीचे बैठे अपनी मां के पैरों को धो रहे हैं.
ऐसा ही वाकया पीएम मोदी के गुजरात दौरे के दौरान हुआ था. पीएम मोदी की उनकी मां के साथ तस्वीर लिए एक युवक भीड़ में खड़ा था. गाड़ी में सुरक्षा बलों से घिरे पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए गाड़ी रुकवाई और तस्वीर हाथ में लेते हुए उसको ऑटोग्राफ दिया. पीएम मोदी की जेस्चर को देखते हुए बालक भावुक हो गया. उसके साथ-साथ अन्य लोग भी भावुक हो गए. ऑटोग्राफ के बाद पीएम मोदी ने तस्वीर उसी बालक को लौटा दिया.
लाल किले से पीएम मोदी की कुछ सबसे खास बात
पीएम मोदी ने लाल किले से स्वदेशी फाइटर जेट, एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ आर्थिक ब्लैकमेल करने वाले (अमेरिका) को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी. उन्होंने भारत में तेल के उर्जा के भंडार पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम समुद्र के भीतर के तेल के भंडार को खोजने की दिशा में एक मिशन मोड में काम करना चाहते हैं. भारत एक डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने जा रहा है. यह ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए हमारी अहम घोषणा है. आज दुनिया क्रिटिकल मिनरल को लेकर सतर्क हो गया है. हमारे लिए भी क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता अनिवार्य है. रक्षा, तकनीक, आदि क्षेत्रों में क्रिटिकल मिनरल्स की काफी बड़ी भूमिका है. इसलिए, नेशनल क्रिटिकल मिशन हमने लॉन्च किया है. 1200 से अधिक स्थानों पर खोज का अभियान चल रहा है. हम क्रिटिकल मिनरल्स की दिशा में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 15, 2025, 12:13 IST