Last Updated:May 16, 2025, 09:18 IST
Delhi Air Quality: दिल्ली फिलहाल को भीषण गर्मी की चपेट में है. मगर, दिल्लीवालों में एक दूसरे चीज से हड़कंप मचा है. देश की राजधानी में पारा के साथ वायु प्रदूषण से लोगों की हालत खराब है. दिल्ली में एयर क्वालिटी ग...और पढ़ें

दिल्ली में गर्मी की सीजन में वायु प्रदूषण ने लोगों की टेंशन बढ़ाई.
हाइलाइट्स
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंचागर्मी में भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराबप्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव बढ़ाने की योजनाDelhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. लगातार दूसरे दिन भी एक्यूआई में वृद्धि हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब रही. कई क्षेत्रों में AQI 300 के आंकड़े को पार कर गया था. आज सुबह इंडिया गेट के आसपास AQI 249 दर्ज किया गया. विशेषज्ञों ने भी इस पर चिंता जताई है. लेकिन, सवाल यह है कि दिल्ली में गर्मियों में हवा की गुणवत्ता क्यों गिर रही है?
बताया जा रहा है कि मई में कुछ दिनों से दिल्ली में धूल भरी आंधी और मौसमी परिस्थितियों की कमी के कारण हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. बीते दिन खराब हवा की गुणवत्ता के कारण दिल्ली का AQI कुछ समय के लिए 500 के आंकड़े को पार कर गया था, जो खतरनाक स्तर को दर्शाता है.
#WATCH | Delhi woke up to bad-quality air, with an AQI of 249, categorised as ‘poor’, in the area around India Gate, according to the Central Pollution Control Board. pic.twitter.com/iaJiudKL99
— ANI (@ANI) May 16, 2025
क्यों गिर रहा AQI
मौसम विज्ञानियों ने वायु प्रदूषण के कई कारण बताए हैं. उनके अनुसार, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों से उठा धूल भरा तूफान दिल्ली तक पहुंच रहा है. इसके अलावा, गर्मी में कम हवा की गति और नमी की कमी के कारण दिल्ली में प्रदूषक तत्व हवा में जमा हो रहे हैं. दिल्ली में सड़क की धूल, निर्माण कार्य और वाहनों का उत्सर्जन भी AQI को बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं.
प्रदूषण बोर्ड ने मास्क पहनने और धूल भरे वातावरण में जाने से बचने की सलाह दी है. सरकार ने नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव बढ़ाने की योजना बनाई है, लेकिन स्थायी समाधान की कमी चिंता का विषय बनी हुई है.
कहां कैसा रहा AQI
Sameer ऐप के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7:05 बजे तक शहर के कई हिस्सों में AQI के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई. अशोक विहार 322, मुंडका 406, नरेला 305, पटपड़गंज 315, रोहिणी 331 और वजीरपुर 410 के साथ टॉप पर रहा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस अचानक पर्यावरणीय बदलाव के लिए 14 मई को रात 10:00 बजे से 11:30 बजे के बीच आईजीआई हवाई अड्डे के पास पालम क्षेत्र में चलने वाली तेज और धूल भरी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया. इन हवाओं के कारण दृश्यता 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर रह गई थी. हवा की गति 30-40 किमी/घंटा तक पहुंच गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तेजी से धूल फैल गई.
धूल भरी आंधी मुख्य कारण
एनवायरोकैटालिस्ट्स के संस्थापक और प्रमुख विश्लेषक सुनील दहिया ने कहा, “गर्मियों के महीनों में धूल भरी आंधी, शुष्क परिस्थितियों और सड़कों, निर्माण स्थलों और कचरा डंपिंग क्षेत्रों से धूल उड़ाने वाली तेज़ हवाओं के कारण भारत-गंगा के मैदानी इलाकों (आईजीपी) के शहरों में पीएम10 का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ जाता है. गर्मी के महीनों में जब हवाएं पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम से चलती हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाती है.”
लैंडफिल में आग बनी आफत
उन्होंने बताया, “इसके अलावा, पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर में हाल ही में काफी वृद्धि दिल्ली देखी गई है. यह लैंडफिल में कचरे को जलाने, फसल अवशेषों को जलाने या यहां तक कि जंगल की आग से भी हो सकता है, जिससे शहर में प्रदूषण का बोझ बढ़ रहा है.”
AQI का स्तर अच्छा (0-50) से लेकर गंभीर (401-500) तक होता है, जो स्वस्थ व्यक्तियों और पहले से मौजूद बीमारियों वाले लोगों दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. 201-300 के बीच का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जो लंबे समय तक संपर्क में रहने पर असुविधा और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा करता है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi