Russia Earthquake: रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया है. इसके बाद से एशियाई देश जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है. 'US जियोलॉजिकल सर्वे' के मुताबिक भूकंप 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे कंपन और सुनामी का पैदा होने का खतरा बढ़ गया है. अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने भी रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर आने वाली खतरनाक सुनामी की लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
सुनामी का खतरा
जापानी मौसम वैज्ञानिक एजेंसी ने च्तावनी दी है कि जापान के बड़े तटीय क्षेत्रों तक 0100 GMT के आसपास 1 मीटर ऊंची सुनामी पहुंच सकती है. भूकंप को लेकर जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की ओर से जानकारी दी गई, जिसके तुरंत बाद सरकार ने सूचना इकट्ठा करने और प्रतिक्रिया की प्लानिंग के लिए एक इमरजेंसी कमेटी का गठन किया, हालांकि रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल अभी किसी के भूकंप से हताहत होने की खबर नहीं है.
रूस में आया शक्तिशाली भूकंप
रूस के प्रभावित क्षेत्र में एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है. कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने मैसेजिंग ऐप 'टेलीग्राम' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,'आज का भूकंप गंभीर था और दशकों में सबसे शक्तिशाली था.'
ये भी पढ़ें- जेफरी एपस्टीन मामले पर तमतमाए ट्रंप, मुकदमा ठोक 15 दिन के अंदर मांगी गवाही
सुरक्षा के लिए प्रशासन हुई अलर्ट
रूस में सुनामी और भूकंप के खतरे के बाद वहां के सखालिन इलाके के छोटे से शहर सेवेरो कुरिल्स्क से लोगों को निकालने का काम चल रहा है. इसकी पुष्टि सखालिन के गवर्नर की ओर से की गई है. क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन तेजी से काम कर रही है.
F&Q
रूस के पास कितनी तीव्रता का भूकंप आया है?
रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है.
जापान के लिए क्या चेतावनी जारी की गई है?
जापान केतटीय क्षेत्रों में 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी गई है.
अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने क्या अलर्ट जारी किया है?
अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर खतरनाक सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है.
जापानी सरकार ने क्या कदम उठाया है?
जापानी सरकार ने सूचना इकट्ठा करने और प्रतिक्रिया की प्लानिंग के लिए एक इमरजेंसी कमेटी का गठन किया है.