मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone, पुजारी ने कहा, ये तो भगवान का, मंत्री बोले..

9 hours ago

चेन्नई: मंदिर में दान बक्से में गलती से कोई चीज गिर जाने पर उसे लौटाना कई बार नियम के खिलाफ हो सकता है. नियम यह है कि जो चीज दान पेटी में गिर चुकी है या डाली जा चुकी है, वह भगवान को अर्पित मान ली जाती है. तमिलनाडु में चेन्नई के एक मंदिर में हाल ही में एक भक्त ने अपना आईफोन इसमें गिरा दिया. वापस लेने का अनुरोध यह कह कर ठुकरा दिया गया कि हुंडी यानी दान पेटी में जो है, वो भगवान को अर्पित मान लिया जाता है.

शख्स के अपना मोबाइल फोन वापस देने के बार-बार अनुरोध को भी मंदिर के अधिकारियों ने नहीं माना. उनका कहना था कि एक बार जब कोई चीज हुंडी में डाल दी जाती है, तो वह देवता की हो जाती है. थिरुपुरुर के श्रीकंदस्वामी मंदिर की यह घटना तब हुई जब दिनेश पूजा अर्चना केलिए शुक्रवार को मंदिर गए. फोन बॉक्स में गिरने के बाद जब उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने अनुरोध किया कि आईफोन अनजाने में हुंडी में गिर गया था, इसलिए उसे वापस कर दिया जाए.

मानव संसाधन मंत्री ने कही यह बात…

जब मंदिर के अधिकारियों ने बॉक्स खोला तो कंफर्म भी किया कि गैजेट हुंडियाल में मिला है. लेकिन देने से मना कर दिया. हालांकि वह इससे डेटा ले सकता है मगर फिर वापस करना होगा. दिनेश ने यह ऑफर मानने से इनकार कर दिया. मामला शनिवार को मानव संसाधन और सीई मंत्री पीके शेखर बाबू के पास तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि ‘हुंडी में जो कुछ भी जमा किया जाता है, भले ही वह जानबूझकर न किया गया हो, वह भगवान के खाते में जमा हो जाता है.’ बाबू ने कहा, मंदिरों की प्रथाओं और परंपराओं के अनुसार हुंडियाल में चढ़ाया गया कोई भी चढ़ावा सीधे उस मंदिर के देवता के खाते में जाता है. नियम प्रशासन को भक्तों को चढ़ावा वापस करने की अनुमति नहीं देते हैं. हालांकि मंत्री ने कहा कि वह विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे कि क्या भक्तों को मुआवजा देने की कोई संभावना है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

केरल के अलप्पुझा में हो चुका है ऐसा ही एक वाकया

तमिलनाडु में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. एचआर एंड सीई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केरल के अलप्पुझा की एक श्रद्धालु एस संगीता ने मई 2023 में अनजाने में अपनी 1.75 डॉलर की सोने की चेन पलानी के प्रसिद्ध श्री धनदायुथपानी स्वामी मंदिर की हुंडियाल में गिरा दी थी. जब वह चढ़ावा चढ़ाने के लिए अपने गले से तुलसी की माला उतार रही थीं तो सोने की चेन हुंडियाल में गिर गई. उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए और सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पुष्टि करने के बाद कि चेन गलती से गिर गई थी, मंदिर के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने निजी खर्च पर उसी कीमत की एक नई सोने की चेन खरीदकर उसे दे दी थी. (पीटीआई से भी इनपुट)

Tags: New Iphone, Tamil Nadu news

FIRST PUBLISHED :

December 22, 2024, 09:02 IST

Read Full Article at Source