America: अमेरिका में एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग DOGE को लेकर विवाद बढ़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और टेस्ला के सीईओ मस्क के सरकारी दक्षता विभाग DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) से 21 सरकारी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें उन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को खत्म करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जिन्हें वे तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे थे.
सरकारी सेवाओं को नुकसान का आरोप
इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों में इंजीनियर, डेटा वैज्ञानिक और उत्पाद प्रबंधक शामिल थे. इन सभी का कहना था कि वे जनता की सेवा के लिए सरकारी पदों पर आए थे, लेकिन अब उनसे राजनीतिक मकसदों को पूरा करने के लिए दबाव डाला जा रहा था. इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया. उन्होंने एक संयुक्त त्यागपत्र में लिखा, 'हमने अमेरिकी लोगों की सेवा करने और राष्ट्रपति प्रशासन में संविधान के प्रति अपनी शपथ को बनाए रखने का संकल्प लिया हुआ है. हालांकि, यह साफ हो गया है कि हम अब उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं कर सकते.'
कर्मचारियों ने यह भी चेतावनी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन के तहत संघीय सरकार के आकार को कम करने में मदद करने के लिए मस्क द्वारा नियुक्त किए गए कई लोग राजनीतिक विचारक हैं, जिनके पास संबंधित कार्य के लिए आवश्यक कौशल या अनुभव नहीं है. इस्तीफा देने वाले कर्मचारी ‘यूनाइटेड स्टेट्स डिजिटल सर्विस’ के नाम से जाना जाने वाले विभाग में काम करते थे. इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान स्थापित किया गया था.
DOGE और सरकारी छंटनी
एलन मस्क की योजना के तहत, अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही थी. इससे पहले इस कार्यालय में 40 कर्मचारियों को निकाला गया था, जिसमें अधिकतर डिज़ाइनर, मानव संसाधन (HR) और प्रोडक्ट मैनेजर शामिल थे. ( एजेंसी इनपुट के साथ )