मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा है गहरा नाता, अंतिम चुनाव यहीं से लड़ा था

1 month ago

जयपुर. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. उन्होंने राजनीति की अंतिम पारी राजस्थान से ही खेली थी. वे 2019 से लेकर 2024 तक राजस्थान से राज्यसभा के सांसद रहे थे. इन चुनावों में वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल इसी साल अप्रेल में खत्म हुआ था. यह उनकी अंतिम सियासी पारी थी. सिंह के निधन पर सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे समेत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गहरा दुख जताया है.

मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात को दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. सिंह के निधन पर देश में सात दिन का शोक घोषित किया गया है. प्रख्यात अर्थशास्त्री के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के दस साल के कार्यकाल में राजस्थान के कई सांसदों को उनके मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. उनके दस साल के कार्यकाल में राजस्थान के करीब आधा दर्जन सांसद उनके मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल रहे हैं.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

उनके कार्यकाल में राजस्थान को विशेष सहयोग मिला
मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल रहने वाले सांसदों में डॉ. सीपी जोशी, नमोनारायण मीणा, भंवर सिंह जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, चन्द्रेश कुमारी, गिरिजा व्यास, शीशराम ओला और लालचंद कटारिया शामिल हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. भारत के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता और दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में मनमोहन सिंह का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया. प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में राजस्थान को विशेष सहयोग मिला.

भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि उनकी दूरदर्शिता, दक्षता और आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी. उन्होंने आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया और विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया. पायलट ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य रहा मुझे उनकी कैबिनेट में उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला. आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही थी.

Tags: Big news, Dr. manmohan singh, Manmohan singh, Political news

FIRST PUBLISHED :

December 27, 2024, 12:11 IST

Read Full Article at Source