नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उनके अस्थियों का विसर्जन हो गया है. इस अस्थि विसर्जन को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा ने सवाल किया है कि आखिर मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में गांधी परिवार या कांग्रेस का कोई बड़ा नेता क्यों नहीं गया? इस पर अब कांग्रसे का जवाब भी आ गया है. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मनमोहन सिंह के परिवार की निजता का सम्मान करते हुए पार्टी का कोई सीनियर नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ नहीं गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियां उनके परिवार के सदस्यों ने सिख रीति-रिवाजों के अनुसार मजनू का टीला गुरुद्वारे के निकट यमुना नदी में विसर्जित कर दीं. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि इस मौके पर गांधी परिवार का कोई सदस्य और कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा जो शर्मनाक है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, ‘परिवार की निजता का सम्मान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार डॉ मनमोहन सिंह जी की अस्थियों को चुनने और विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ नहीं गए.’
उनके मुताबिक, दिवंगत नेता मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके निवास पर परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘उनसे चर्चा करने के बाद यह महसूस किया गया कि चूंकि अंतिम संस्कार के समय परिवार को कोई निजता नहीं मिली और परिवार के कुछ सदस्य चिता स्थल पर नहीं पहुंच पाए, इसलिए उन्हें फूल चुनने और अस्थियों के विसर्जन के लिए कुछ निजता देना उचित होगा जो कि करीबी परिवार के सदस्यों के लिए भावनात्मक रूप से पीड़ादायक और कठिन वक़्त होता है.’ मनमोहन सिंह का गत 26 दिसंबर की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. वह 92 वर्ष के थे.
Tags: Dr. manmohan singh, Manmohan singh
FIRST PUBLISHED :
December 30, 2024, 13:52 IST