Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 22, 2025, 07:38 IST
Mahendergarh Accident: शूटर मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक थे. बीते रविवार को वह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी और उनकी मां की भी हादसे म...और पढ़ें
19 जनवरी को ब्रेजा कार ने मून भाकर के मामा और नानी को टक्कर मार दी थी.
हाइलाइट्स
मनु भाकर की नानी और मामा की स्कूटी को कार ने टक्कर मारी.हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई.पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया.चरखी दादरी. पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट और शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की स्कूटी को टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है. यह हादसा महेंद्रगढ़ बाईपास के पास हुआ था और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
19 जनवरी, रविवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे, महेंद्रगढ़ चौक के पास एक ब्रेजा कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस जोरदार टक्कर से मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सीसीटीवी फुटेज में हादसा साफ नजर आ रहा है. एक तेज रफ्तार कार स्कूटी को पीछे से टक्कर मारती है, जिससे स्कूटी हवा में उछल जाती है और कार भी अनियंत्रित हो जाती है.
मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के रूप में कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर थी. वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे और उनकी मां भी उनके साथ थीं. उन्हें अपनी मां को स्थानीय सिविल अस्पताल के पास अपने भाई के घर छोड़ना था, लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के पास हुए इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
मनु भाकर भी पहुंची थीं
मनु भाकर के मामा युद्धवीर मूल रूप से दादरी जिले के गांव कलाली के निवासी थे और वर्तमान में दादरी शहर में रह रहे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को गांव कलाली में किया गया. मामा और नानी की मौत की खबर सुनकर मनु भाकर भी अपनी मां सुबेधा के साथ गांव कलाली पहुंची थीं. इस दौरान वह अपनी मां को संभालती नजर आईं.
Location :
Mahendragarh,Haryana
First Published :
January 22, 2025, 07:38 IST