स्वीडन के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों को मारी गोली

12 hours ago

Sweden School Firing: स्वीडिश पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर (125 मील) पश्चिम में स्थित ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में हुए हमले में पांच लोगों को गोली लगी है. घटना के बाद बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हुई, जिसमें एम्बुलेंस, बचाव सेवाएं और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 

5 लोगों की लगी गोली

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा,'पांच लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है.' उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच वर्तमान में हत्या की कोशिश, आगजनी और गंभीर हथियार अपराध' के रूप में की जा रही है.

Un homme se suicide après avoir tué 5 personnes dans un Lycée en Suède.#Örebro #Sweden #SchoolShooting#lfi #nazis #helevier #LaCasaDeLosFamososCol pic.twitter.com/pDE29RyJVc

— Queᑎtiᑎᗰoliᗰard (@QuentinMolimard) February 4, 2025

मौके पर मौजूद हैं पुलिस और एंबुलेंस

हमले के आसपास की परिस्थितियों या पीड़ितों की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी अभी मौजूद नहीं है. हालांकि, एम्बुलेंस, बचाव सेवाएं और पुलिस वर्तमान में मौके पर हैं. 

क्या बोले न्याय मंत्री?

न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी को बताया,'ओरेब्रो में हिंसा की रिपोर्टें बेहद गंभीर हैं. पुलिस घटनास्थल पर है और ऑपरेशन पूरे जोरों पर है. सरकार कानून प्रवर्तन के साथ निकट संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है.'

Read Full Article at Source