Last Updated:March 19, 2025, 18:41 IST
राज्यसभा में ममता सरकार के सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया, जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आती.

ममता बनर्जी के सांसद ने कुछ ऐसा कहा कि गृहमंत्री अमित शाह नाराज हो गए.
हाइलाइट्स
साकेत गोखले ने राज्यसभा में केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाया.अमित शाह ने स्पष्ट किया कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आती.अमित शाह ने गोखले के आरोपों को गलत बताया और जवाब दिया.राज्यसभा में चर्चा के दौरान ममता सरकार के सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर सवाल उठाया और गृह मंत्रालय को घेरने की कोशिश की. इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें करेक्ट करने की कोशिश की. बताया कि सीबीआई और जिन केंद्रीय एजेंसियों की वो बात कर रहे हैं, वो गृहमंत्रालय के अंतर्गत नहीं आता. इसलिए सवाल उठाने से पहले आपको यह अंतर समझ लेना चाहिए. इस पर भी ममता के सांसद ने अपनी बात जारी रखी तो शाह ने कहा, अगर ब्रॉडर लाइन पर जाना चाहते हैं तो फिर सुनने के लिए भी तैयार रहिए.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने कहा कि हमारी तीन देशों के साथ लंबी सीमा है और यह पूर्व का प्रवेश द्वार है. हमें उम्मीद थी कि वे इन मुद्दों पर पश्चिम बंगाल के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला है और केंद्रीय गृह मंत्रालय से 386 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. उन्होंने सीबीआई पर सवाल उठाया, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया.
सीबीआई गृहमंत्रालय के पास नहीं
इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए. उन्होंने कहा कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यह चर्चा सिर्फ गृह विभाग को लेकर है, उन्हें सिर्फ इसी पर बात करनी चाहिए. हालांकि, वे चाहें तो चर्चा का दायरा बढ़ा सकते हैं. इस पर साकेत गोखले ने ऐसी बात कह डाली कि गृहमंत्री अमित शाह गुस्से में तमतमा उठे. उन्होंने कहा, मैं सदन में किसी की कृपा से नहीं आया हूं. सात बार चुनाव जीतकर आया हूं. वे गलत तथ्य पेश कर रहे हैं. इसलिए मैं स्पष्ट कर रहा हूं.
हाईकोर्ट के आदेश पर जांच
गृहमत्री अमित शाह ने कहा, गोखले जिन सीबीआई मामलों का जिक्र कर रहे हैं, वो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आर्डर से चुनावी हिंसा के लिए दर्ज किए गए केस हैं. चुनावी हिंसा किस प्रकार की गई, चुन-चुनकर हमारे लोगों की हत्या की गई. महिलाओं के बलात्कार किए गए. पीड़ित जब हाईकोर्ट पहुंचे तो उसने जांच का आदेश दिया है. ये सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानेंगे, हाईकोर्ट को भी नहीं मानेंगे. ये कह रहे हैं कि परिणाम नहीं आ रहा है. इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि एक भी सीबीआई कोर्ट बंगाल में नहीं है. इस पर चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि डरने वाली टिप्पणी गलत है. गोखले ने कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे.इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इसे ऑफ द रिकॉर्ड हटा दिया जाना चाहिए, तथा कहा कि सदस्य को अपनी टिप्पणी वापस ले लेनी चाहिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 17:44 IST