महिला दिवस: टेक्नोलॉजी में 'नारी शक्ति' का दम, पढ़ें एलीना और शिल्पी की कहानी

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 21:50 IST

Women's Day 2025: पीएम मोदी ने महिला दिवस के मौके पर न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी से जुड़ी एलीना मिश्रा और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिल्पी सोनी को अपना X अकाउंट ऑपरेट करने दिया.

 टेक्नोलॉजी में 'नारी शक्ति' का दम, पढ़ें एलीना और शिल्पी की कहानी

एलीना मिश्रा और शिल्पी सोनी.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया.एलीना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने पीएम का X अकाउंट ऑपरेट किया.एलीना और शिल्पी ने अपनी प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में नारी शक्ति को नमन किया. परमाणु प्रौद्योगिकी से जुड़ीं एलीना मिश्रा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़ी शिल्पी सोनी ने पीएम मोदी के एक्स ‘हैंडल’ को ऑपरेट किया. दोनों ने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी साझा स्टोरी शेयर की. एलीना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक और शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं. परमाणु प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर देखना एक समय बहुत मुश्किल था. इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत की प्रगति में योगदान दे रही है.

पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर एलीना मिश्रा ने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा कि मैं भुवनेश्वर से हूं. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है और इसलिए उन्हें विज्ञान में रुचि विकसित करने और सीखने में मदद मिली. मेरे पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं और जिन्हें मैंने अपने शोध के लिए अथक परिश्रम करते देखा है. वैज्ञानिक क्षेत्र में काम करने का मेरा सपना तब पूरा हुआ जब मेरा चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में हुआ. मैं भाग्यशाली थी कि मुझे विद्युत चुंबकत्व, त्वरक भौतिकी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले एक समूह से जुड़ने का मौका मिला. मैं लो एनर्जी हाई इंटेंसिटी प्रोटॉन एक्सेलेरेटर (एलईएचआईपीए) के लिए ड्रिफ्ट ट्यूब लिनैक कैविटी के चुंबकीय और आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) लक्षण के वर्णन के विकास से जुड़ी थी. यह वास्तव में बहुत गर्व और संतोष का क्षण था जब 20 एमईवी प्रोटॉन बीम को सफलतापूर्वक त्वरित (एक्सेलेरेट) किया गया.”

एलीना परमाणु प्रौद्योगिकी को जीवन को बेहतर बनाने में इस्तेमाल करने पर काम कर रही हैं और उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल निदान और इमेजिंग सुविधाएं कम संख्या में हैं. इसके लिए कम लागत वाली, कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, क्रायो-फ्री, हल्के वजन वाली प्रणाली के लिए एक नया समाधान तैयार किया गया है जिसे आसानी से दूरदराज के इलाकों में ले जाया जा सकता है.

Space technology, nuclear technology and women empowerment…

We are Elina Mishra, a nuclear scientist and Shilpi Soni, a space scientist and we are thrilled to be helming the PM’s social media properties on #WomensDay.

Our message- India is the most vibrant place for science… pic.twitter.com/G2Qi0j0LKS

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025

आगे अपनी कहानी शेयर करते हुए शिल्पी सोनी ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश के सागर से हूं. मैं एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से हूं, लेकिन मेरा परिवार हमेशा से ही सीखने, नवाचार और संस्कृति के प्रति जुनूनी रहा है. डीआरडीओ में काम करने के बाद, इसरो के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था, जहां मैंने पिछले 24 वर्षों में इसरो के 35 से अधिक संचार और नेविगेशन मिशन के लिए अत्याधुनिक आरएफ और माइक्रोवेव सबसिस्टम तकनीकों के डिजाइन, विकास और प्रेरण में योगदान दिया है. इसरो के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वह यह है कि इसमें कोई बाधा नहीं है और यह सभी के लिए अपार अवसर प्रदान करता है.”

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम इन अवसरों को अवसरों में कैसे बदलते हैं, अपने पंख कैसे फैलाते हैं और ऊंची उड़ान कैसे भरते हैं. हमारी कुछ सामूहिक सफलताएं मुझे गौरवान्वित करती हैं. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारत बड़ी छलांग लगा चुका है जिसमें अपनी टीम के लिए वह लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं.

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर एलीना और शिल्पी के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अनंत दुनिया बहुत ही रोमांचक और संतुष्टिदायक है. जब हमारे द्वारा डिजाइन और विकसित की गई प्रणालियां काम में आती हैं, तो हमें जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. भारत के परमाणु और अंतरिक्ष कार्यक्रम में हमारे जैसे कई वैज्ञानिक हैं, जिनका हम सम्मान करते हैं.”

Location :

Navsari,Gujarat

First Published :

March 08, 2025, 21:50 IST

homenation

महिला दिवस: टेक्नोलॉजी में 'नारी शक्ति' का दम, पढ़ें एलीना और शिल्पी की कहानी

Read Full Article at Source