महिला ने ससुरालवालों को थाली में क्या परोसा था? खाते ही तीन लोगों की चली गई जान

5 hours ago

आप किसी दोस्त या रिश्तेदार घर खाना खा रहे होते हैं तो शायद ही मन में ऐसा ख्याल आए कि कहीं भोजन में जहर ना हो! हालांकि दो बच्चों की मां ने जो किया, वह किसी को भी हैरान कर देगा. उसने अपने पति के रिश्तेदारों (ससुरालवालों) को जहर मिला खाना खिला दिया. तीन लोगों की मौत हो गई. 

12 सदस्यों की जूरी ने 10 हफ्ते की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया. दो साल पहले की बात है. एरिन पैटरसन घर में खाना बना रही थी जिसमें मशरूम की डिश जहरीली थी. जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में उसके घर में चार गेस्ट आए थे. अब उस महिला को आजीवन कैद की सजा हो सकती है. यह खबर फैली तो दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई. 

लंबे मुकदमे में 50 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए. एरिन की गवाही आठ दिन चली. जूरी का मुख्य सवाल यही था- क्या एरिन ने जानबूझकर अपने ससुरालवालों को मारने के इरादे से खाने में जहरीला मशरूम परोसा?

दोपहर के खाने में क्या हुआ? 
एरिन ने अपने अलग हो चुके पति के बुजुर्ग माता-पिता, उनकी चाची और चाचा को घर पर खाना खिलाया था. उन्होंने मेहमानों को घर पर बना बीफ वेलिंगटन परोसा, जो आमतौर पर बारीक कटे हुए मशरूम के पेस्ट के साथ सर्व किया जाता है. उनके पति साइमन पैटरसन भी खाना खाने आने वाले थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. 

अगले दिन सभी चारों गेस्ट को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण सामने आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ दिन बाद तीन लोगों की मृत्यु हो गई क्योंकि उनके कई अंग फेल हो गए थे. एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ने कोर्ट में एरिन के खिलाफ गवाही दी. 

जांच में पता चला था कि एरिन मेहमानों को खाना कुछ इस तरह से परोसा था कि सबके हिस्से कुछ अलग-अलग चीजें आई थीं. खाने के बाद उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. 48 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई. 

एरिन ने अपनी सफाई में बताया था कि उसने गलती से दुनिया का सबसे जहरीला फंगस (डेथ कैप मशरूम) मिला दिया था. उसने कहा कि वही खाना खाने के बाद उसे भी तकलीफ हुई थी. उसके वकील ने दावा किया कि एरिन को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई क्योंकि उसने बहुत कम खाना खाया था. यह भी तर्क रखा गया कि मेहमान का लाया केक खाने से वह बीमार हो गई थी. 

शुरुआती जांच में एरिन को पुलिस को गोलमोल जवाब दिया था. पुलिस ने एरिन के पास से एक कंप्यूटर जब्त किया जिससे पता चला कि कुछ महीने पहले एरिन ने जहरीली मशरूम के बारे में सर्च किया था.

Read Full Article at Source