महिला मांग रही थी मदद, युवक बोला- होटल चलोगी? नजरें झुकाकर पकड़ लिया हाथ, फिर.

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

बस स्टैंड पर महिला मांग रही थी मदद, युवक बोला- होटल चलोगी? नजरें झुकाकर पकड़ लिया हाथ, कमरे से चीखती भागी बाहर

हैदराबाद. आजकल के रिश्तों के धागे इतने कमजोर हो गए हैं कि एक छोटी लड़ाई के सामने घुटने टेक देते हैं. आपाधापी वाले जमाने में लोग एक दूसरे की साथ जितनी आसानी से नहीं निबाहते उससे ज्यादा आसानी से तोड़ने को तैयार रहते हैं. हालांकि एक छोटे पल में आए इस गुस्सा आपकी पूरी जिंदगी तबाह करने को तैयार रहता है. गुस्से में लिए गए फैसले से पूरी जिंदगी तबाह हो सकती है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के निर्मल जिले में आया है. एक औरत अपने पति से लड़ाई के बाद घर से भाग गई. जल्दी-जल्दी में उसने पैसे भी साथ नहीं लाए. उसने एक व्यक्ति से मदद मांगी जो उसके जीवन का सबसे बुरा सपना साबित हुआ.

दरअसल, एक ऑटोवाले ने बस स्टैंड के पास खड़े पुलिस कांस्टेबल को बताया कि अचैत हालत में एक महिला उसकी ऑटो में है. आननफानन में उसे हॉस्पीटल पहुंचाया गया. जब महिला को होश तब पूरी कहानी सामने आई. उसने बताया कि एक शख्स ने होटल के कमरे में रेप किया है. उसने बताया कि ‘अप्राकृतिक सेक्स’ करने से इंकार कर दिया तो शक्स ने मेरा रेप किया.

एक ऑटो चालक ने एक कांस्टेबल को सूचित किया कि उसके वाहन में एक महिला बेहोश पड़ी है. कांस्टेबल ने 23 वर्षीय महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बयान में कहा गया है कि शनिवार को होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर बस अड्डे पर पहुंची थी. बस अड्डे पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. पीड़िता ने उसे बताया कि उसे पैसों की जरूरत है. शख्स ने बताया उसके साथ सेक्स करना पड़ेगा. महिला ने कहा कि ‘पैसे के लिए उसके साथ समय बिताने’ को तैयार है.

उस व्यक्ति ने महिला को एक लॉज में ले गया, जहां उसने उस पर ‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने के लिए दबाव डाला. महिला ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. महिला ने बताया कि इंकार करते ही वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. उसने मेरी रेप की. पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Tags: Telangana, Telangana News

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 11:53 IST

Read Full Article at Source