मानसून आने से पहले अचानक क्यों बदला मौसम? IMD की भविष्यवाणी में छिपा है सिग्नल

4 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 15:59 IST

Monsoon 2025 Weather Update: मानसून जल्द ही केरल में दस्तक देने वाला है. उससे पहले ही, दिल्ली-NCR समेत ज्यादातर हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है. आखिर ऐसा क्या हुआ है?

मानसून आने से पहले अचानक क्यों बदला मौसम? IMD की भविष्यवाणी में छिपा है सिग्नल

बुधवार को दिल्ली-NCR में तेज आंधी आई. IMD ने देश में कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. (PTI Photos)

नई दिल्ली: भारत में मई के महीने में आमतौर पर भीषण गर्मी देखने को मिलती है. इस बार अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया है. कहीं तेज बारिश, कहीं तूफानी हवाएं और कहीं हीटवेव… इस असमानता की वजह क्या है? एक बड़ा सिग्नल भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा चेतावनियों में छिपा है.

क्या हो रहा है अरब सागर में?

दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है और 23 मई की शाम तक एक अवदाब यानी डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. यह डिप्रेशन अरब सागर के ऊपर हवा की चाल और समुद्री स्थितियों को प्रभावित कर रहा है, जिससे तटीय इलाकों में भारी वर्षा और आंधी जैसे हालात बन रहे हैं.

पश्चिमी तट पर बारिश का दौर

अगले 6-7 दिनों तक पश्चिमी तटीय राज्यों (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा में 22 से 24 मई तक, और तटीय कर्नाटक में 24 मई को अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है. इससे बाढ़ जैसे हालात, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.

केरल में मानसून की दस्तक जल्द

IMD के अनुसार, केरल में अगले 2-3 दिनों में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं. यानी मानसून इस साल समय से पहले दस्तक दे सकता है, जो खेती के लिहाज से राहत की खबर है.

उत्तर-पश्चिम भारत में उल्टा हाल: हीटवेव का हमला

राजस्थान में 22 से 26 मई के बीच भीषण हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी 22 और 23 मई को गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. कुछ इलाकों में ‘वार्म नाइट’ यानी रात में भी पारा सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश

केरल और कर्नाटक में 22 से 28 मई के बीच गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और पुडुचेरी में भी तेज़ हवाओं (50-70 किमी/घंटा तक) के साथ बारिश हो सकती है. 24 मई को कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है.

pic.twitter.com/lwnoUfKB8w

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2025

मध्य और पूर्वी भारत भी प्रभावित

मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, बिहार और झारखंड में 22 से 26 मई के बीच गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है. 22 और 23 मई को झारखंड और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है. पूर्वी भारत में तेज़ तूफानी हवाएं चल सकती हैं, विशेषकर पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 22 से 28 मई के बीच गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 23 और 24 मई को हिमाचल में ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड में भारी वर्षा की भी चेतावनी दी गई है.

क्यों अहम है यह बदलाव?

एक ओर जहां कुछ इलाकों में मानसून की संभावित एंट्री राहत की खबर है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भारत में हीटवेव ने चिंता बढ़ा दी है. अचानक मौसम में बदलाव किसानों, मजदूरों, यात्रियों और समुद्री गतिविधियों पर असर डाल सकता है. बिजली गिरने, बाढ़ और तूफान से जान-माल का खतरा बना रहेगा.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

मानसून आने से पहले अचानक क्यों बदला मौसम? IMD की भविष्यवाणी में छिपा है सिग्नल

Read Full Article at Source