Last Updated:March 19, 2025, 11:28 IST
Khalistani Flag Issue: हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी समर्थकों के वाहनों से झंडे उतारने का मामला बढ़ रहा है. समर्थकों ने धमकी दी है कि 25 मार्च से पहले बातचीत नहीं हुई तो वे चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद करेंगे.

हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी समर्थकों के वाहनों से झंडे उतारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
हाइलाइट्स
खालिस्तानी समर्थकों ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद करने की धमकी दी.हिमाचल में खालिस्तानी झंडे उतारने पर विवाद बढ़ा.हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए.बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी समर्थकों के वाहनों से झंडे उतारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी विषय पर मंगलवार को बिलासपुर जिले में हिमाचल और पंजाब के बॉर्डर पर स्थित मस्सेवाल गुरुद्वारा साहिब में खालिस्तानी समर्थकों ने मीटिंग की.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश से लौटे नौजवानों से मुलाकात करते समय बीर शाहपुर ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी. खालिस्तानी समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को धमकी दी और कहा कि यदि उन व्यक्तियों पर पुलिस ने पर्चा दर्ज नहीं किया, जिन्होंने वाहनों से झंडे उतारे थे, तो 25 मार्च से पहले यदि कोई बातचीत नहीं होती है, तो वे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे फोरलेन को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करेंगे और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे.
दरअसल, धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान डॉक्टर खुशहाल सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि संत भिंडरावाले की तस्वीर से उन्हें क्या समस्या है और वे इस तस्वीर से क्यों नाराज हैं. इस समय बोलते हुए बीर शाहपुर ने कहा कि यदि दाढ़ी और पगड़ी देखकर पंजाबी नौजवानों को आतंकवादी कहा जाता है, तो यह शर्म की बात है कि हिमाचल के लोगों को आतंकवादियों और पंजाबियों में फर्क नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल वासियों को अपनी सोच बदलनी चाहिए.ल उन्होंने पंजाब से जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी समझाते हुए कहा कि वे हिमाचल में घूमने जाते हैं और वहां लाखों रुपये खर्च करते हैं. उन्हें एक बार जरूर सोचना चाहिए कि जहां हमारे गुरु पीरों की इज्जत नहीं है, वहां वे क्या करने जाते हैं.
हिमाचल प्रदेश से लौटे नौजवानों ने बताया कि जब वे हिमाचल प्रदेश में मोटरसाइकिल रोककर फोटो खींच रहे थे, तो अचानक आए लोगों ने उनके मोटरसाइकिल पर लगे झंडों को उतारा और पांव के नीचे दबाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को भी हिमाचल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
हिमाचल की बस पर हमला
गौरतलब है कि इस पूरे विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों और वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है. होशियारपुर में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. वहीं, मोहाली के खरड में बीती शाम को एचआरटीसी बस पर हमला किया गया है.
Location :
Manali,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
March 19, 2025, 11:28 IST