Last Updated:March 07, 2025, 15:07 IST
Teachers Beaten up for denying Cheating: मालदा के चामग्राम हाई स्कूल में मेटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें छह शिक्षक घायल हो गए. पुलिस ने स्थिति संभाली और परीक्षा क...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
स्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होनी थी.टीचर्स ने बच्चों की मेटर डिटेक्टर से चेंकिंग की.छात्रों ने स्कूल में घुसकर टीचर्स को पीटा.पश्चिमी बंगाल के मालदा में बैष्णबनगर इलाके में एक स्कूल परिसर को छावनी में बदलकर बुधवार को एग्जाम कराया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि परीक्षा से पहले यहां छात्रों और टीचरों के बीच जमकर बवाल हुआ. छात्रों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान कई टीचरों की स्टाफ रूम में घुसकर जमकर धुनाई की गई. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक टीचर की तो हाथ की हड्डी भी टूट गई.
चामग्राम हाई स्कूल में बुधवार को हाई स्कूल परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन की जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन के कारण कम से कम छह शिक्षक घायल हो गए. स्कूल में कंडीटोला हाई मदरसा, चार सुजापुर हाई स्कूल और पारलपुर हाई स्कूल के छात्रों का सेंटर यहां पड़ा था. अंग्रेजी का पेपर देने के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. कुछ छात्रों ने जांच करवाने से मना कर दिया. जिसके बाद उनकी शिक्षकों के साथ तीखी नोकझोंक हुई. कुछ देर के लिए स्थिति शांत हो गई. हालांकि, इसके तुरंत बाद कुछ छात्र जबरन स्कूल के कार्यालय में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे.
शिक्षकों पर फेका गर्म पानी
दावा है कि उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले शिक्षकों पर भी हमला किया गया और गर्म पानी का बर्तन पलट दिया गया, जिससे वे घायल हो गए. बाद में आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैष्णबनगर पुलिस थाने से एक बल भी सुरक्षा में शामिल किया गया, जिसने स्थिति को नियंत्रण में किया. शिक्षकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में अधिक पुलिस बल की मौजूदगी में परीक्षा शुरू हुई.
शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
चामग्राम हाई स्कूल के शिक्षक बिलास मंडल ने कहा कि कुछ उम्मीदवार मेटल डिटेक्टर द्वारा स्कैन किए जाने के खिलाफ थे, लेकिन हम परिषद के निर्देश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध थे. वे हिंसक हो गए, और हमारे शिक्षक घायल हो गए. मालदा में मौजूद पश्चिम बंगाल हायर सेकेंड्री स्कूल परिषद के अध्यक्ष चिरंजीत भट्टाचार्य ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “कांदीटोला हाई मदरसा के ग्यारह उम्मीदवारों की पहचान हमले में शामिल होने के रूप में की गई थी, और उन्हें एक अलग कमरे में परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी. हम केंद्र से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो छात्रों को उनके स्कूलों के साथ परिषद में बुलाया जाएगा.”
First Published :
March 07, 2025, 14:54 IST