Last Updated:September 28, 2025, 09:35 IST
Munger Crime News : मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी और पथराव की घटना में नया मोड़ आ गया है. पहले यह माना जा रहा था कि विवाद कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर था, लेकिन अब पता चला है कि यहां मामला कुछ और ही था. दरअसल, दो पक्षों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर तनाव इतना बढ़ गया था कि गोलीबारी और पथराव होने लगा. अब इस मामले में नये खुलासे ने केस की दिशा ही बदल दी है.

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था जिसमें गोलीबारी और पथराव हुआ. शनिवार की दिनदहाड़े हुई इस घटना में एक युवक को गोली लगी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंगेर पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपी के घर से लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. लेकिन इस मामले में अब नये खुलासे ने मामले को नया मोड़ दिया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जमीन विवाद को कब्रिस्तान की जमीन घेराबंदी का विवाद बना हंगामा किया गया था. अब तक इस मामले में 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के घर से लाइसेंसी पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
कब्रिस्तान विवाद बना बहाना
दरअसल, शनिवार को सफियासराय थाना क्षेत्र में एक जमीन की घेराबंदी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. यह जमीन कब्रिस्तान से सटी हुई थी, जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से गोलीबारी और पथराव होने लगे. उपद्रवियों ने इसे कब्रिस्तान की जमीन का मामला बताकर सामुदायिक रंग देने की कोशिश की. हालांकि, जैसे ही विवाद बढ़ा पूरे पुलिस प्रशासन ने एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
मुंगेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मुंगेर पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मुंगेर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप करते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए है.इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंगेर एसपी की अपील और जांच
एसपी सैयद इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि विवाद कब्रिस्तान की जमीन का नहीं बल्कि उससे सटे निजी भूखंड का था. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उपद्रवियों द्वारा इसे बड़ा रूप देने की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक लिया. इस बीच गोली चलाने वाले एक आरोपी की पहचान वीडियो से की गई और उसके घर छापेमारी कर लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
मुंगेर पुलिस का एक्शन और अरेस्टिंग
फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि दोनों पक्षों के 20 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया गया है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले की जांच जारी है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
September 28, 2025, 09:35 IST