Last Updated:October 07, 2025, 13:02 IST
बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जोरों पर है. मुंबई में होने वाले इस अहम चुनाव से पहले शिवसेना ठाकरे गुट ने बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Polls) को लेकर मुंबई में सियासी हलचल लगातार तेज बनी हुई है. शिवसेना (ठाकरे गुट) ने बेस्ट कामगार सेना में बड़ा बदलाव करते हुए विधायक सचिन अहिर को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. हाल ही में बेस्ट कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के चुनाव में हार झेलने के बाद यह फैसला लिया गया है.
इस फेरबदल से पहले बेस्ट कामगार सेना के तत्कालीन अध्यक्ष सुहास सामंत ने चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पूरी कार्यकारिणी ने भी सामूहिक इस्तीफे पेश कर दिए थे. अब संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए ठाकरे गुट ने अहिर को नेतृत्व की कमान सौंपी है.
सूत्रों के मुताबिक, कामगार संगठनों में लंबे अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए अहिर को यह जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में बेस्ट कामगार सेना एक बार फिर मजबूत और आक्रामक तरीके से काम करेगी.
नवगठित कार्यकारिणी में ठाकरे गुट के उपनेता नितीन नांदगांवकर को सरचिटणीस बनाया गया है, जबकि गौरीशंकर खोत को प्रमुख मार्गदर्शक नियुक्त किया गया है. नांदगांवकर अपनी आक्रामक शैली और आम लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए बेस्ट चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संगठनों ने मिलकर पैनल खड़ा किया था, लेकिन गठबंधन के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद ठाकरे गुट को विपक्षी दलों खासकर भाजपा की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसने दावा किया कि ‘मुंबई और महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रांड खत्म हो चुका है.’
अब आने वाले महापालिका चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे ने संगठनात्मक बदलाव कर अपने गढ़ को मजबूत करने का संकेत दे दिया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 07, 2025, 13:02 IST
मुंबई में 'वो' हार दर्दनाक थी, उद्धव ने पलटी बाजी, अपने खास को दी जिम्मेदारी