Last Updated:February 28, 2025, 08:49 IST
Technicolor India Layoff : दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेशन कंपनियों में शुमार टेक्नीकलर इंडिया के करीब 2 हजार कर्मचारी रातोंरात बेरोजगार होने के करीब आ गए हैं. इन्हें ऑफिस से वापस भेज दिया गया और काम करने से मना ...और पढ़ें

एनिमेशन कंपनी टेक्नीकलर इंडिया ने 2000 कर्मचारियों से काम कराना बंद कर दिया है.
हाइलाइट्स
टेक्नीकलर इंडिया के 2000 कर्मचारी बेरोजगार हुए.फरवरी का वेतन भी कर्मचारियों को नहीं मिला.कंपनी ने संचालन बंद करने की कोई सूचना नहीं दी.नई दिल्ली. हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्में मुफासा : द लॉयन किंग, कुंग फू पांडा, मेडागास्कर और पुस इन बूट्स जैसी फिल्मों के लिए काम करने वाले करीब 2 हजार कर्मचारी रातोंरात सड़क पर आ गए. जब उन्हें 24 फरवरी को ऑफिस पहुंचने पर वापस जाने के लिए बोल दिया गया. इन कर्मचारियों को अभी तक यह नहीं बताया गया कि वे काम पर कब से लौट सकते हैं या फिर अब नहीं आएंगे. इसके अलावा इनका बकाया वेतन भी अभी तक नहीं दिया गया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं ग्लोबल एनिमेशन कंपनी टेक्नीकलर इंडिया (Technicolor India) की. इसके 2,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में हैं. उन्हें 24 फरवरी को ऑफिस पहुंचने पर घर लौटने के लिए कहा गया. Moneycontrol ने आधा दर्जन Technicolor India कर्मचारियों से बात की, जिन्होंने अचानक ऑफिस से निकाले जाने, कंपनी द्वारा फरवरी की सैलरी न देने और भारत के कर्मचारियों के साथ बुरे बर्ताव की कहानी सुनाई.
ये भी पढ़ें – आपको भी खरीदनी है घर और गाड़ी, आरबीआई दे रहा बड़ा मौका, अभी और सस्ता कर सकता है लोन
कंपनी में 10 हजार से अधिक कर्मचारी
पेरिस में मुख्यालय वाले Technicolor Group दुनिया के सबसे बड़े एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स कंपनियों में से एक है. इसकी भारतीय शाखा ने हॉलीवुड की फिल्मों जैसे Mufasa: The Lion King, Puss in Boots, Madagascar 3, Kung Fu Panda आदि पर काम किया है. कंपनी ने बीते सोमवार को अपनी अमेरिकी शाखा को बंद करने की घोषणा की और भारत में संचालन बंद करने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. भारत में कंपनी के मुंबई और बैंगलोर में कार्यालय हैं, जहां 2,000 से अधिक लोग काम करते हैं. ग्लोबल लेवल पर कंपनी के फ्रांस, अमेरिका, कनाडा और भारत में 10,000 से अधिक कर्मचारी हैं.
क्या बोल रहे पीडि़त कर्मचारी
टेक्नीकलर के बैंगलोर स्थित एक कर्मचारी ने बताया, ‘मैं सुबह करीब 9 बजे ऑफिस पहुंचा और सब कुछ सामान्य था, जब तक कि मेरे मुंबई के एक सहयोगी ने मुझे फोन करके Technicolor के बंद होने की खबर के बारे में नहीं बताया. जब मैंने खबर पढ़ी, तो उसमें भारत के संचालन का कोई जिक्र नहीं था और मुझे कोई असर होने की उम्मीद नहीं थी. फिर अचानक प्रबंधन आया और हमें अपने सामान लेने और ऑफिस छोड़ने के लिए कहा, यह कहते हुए कि उन्हें भी नहीं पता कि क्या हो रहा है. लोग ऑफिस में और जानकारी के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन अब तक कोई स्पष्टता नहीं है.’
आशंका में घिरे हैं कर्मचारी
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि हम नहीं जानते कि हमें नौकरी से निकाला गया है या नहीं. हमें काम बंद करने के लिए कहा गया है. कुछ लोगों को घर से काम करने के लिए कहा गया था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि सिस्टम सर्वर से कनेक्ट नहीं हो रहा था. मुख्य कार्यालय काम नहीं कर रहा है. ऑफिस का एयर कंडीशनिंग भी काम करना बंद कर चुका है, क्योंकि कंपनी ने बिजली का बिल नहीं भरा. हमने सुना है कि कंपनी ने पिछले चार महीनों से बिजली के बिल और किराये नहीं चुकाए हैं.
बकाया वेतन भी नहीं मिला
‘एनिमेटर का रिव्यू’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हमारे स्टूडियो में आए और हमें कुछ भी अनुमान लगाने से मना किया और बताया कि टॉप मैनेजमेंट के साथ एक मीटिंग है. उन्होंने हमें बताया कि कुछ अच्छा नहीं होने वाला है, केवल बुरा या बहुत बुरा होगा. हमें नौकरी से निकाल दिया गया. इस क्षेत्र में दूसरी नौकरी ढूंढना आसान नहीं है, क्योंकि एनिमेशन में ज्यादा वैकेंसी नहीं होती. कुछ कर्मचारी कॉल सेंटर में नौकरी ढूंढ रहे हैं, क्योंकि वे बहुत निराश हैं. अभी तक फरवरी का बकाया वेतन भी नहीं मिला है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 08:49 IST