मुल्लो की सरकार.. ये बोल फंसे शुवेंदु, निलंबन के बाद अब और बड़ा एक्‍शन

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 13:29 IST

Shuvendu Adhikari News: शुवेंदु अधिकारी के बयान से बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है. एक दिन पहले ही उन्‍हें पश्चिम बंगाल विधानसभा से सस्‍पेंड कर दिया गया था. अब उनके खिलाफ टीएमसी सरकार प्रिवलेश मोशन लाने की तैयारी...और पढ़ें

मुल्लो की सरकार.. ये बोल फंसे शुवेंदु, निलंबन के बाद अब और बड़ा एक्‍शन

शुवेंदू अधिकारी के बयान पर संग्राम. (File Photo)

Shuvendu Adhikari News: इस वक्‍त बंगाल की राजनीति बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के एक बयान के बाद गरमाई हुई है. शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि यह मुल्‍लों की सरकार है. सदन में पेपर उछालने के बाद उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया था. अब टीएमसी के मंत्री सोवन देब चटर्जी और कुछ अन्य मंत्रियों ने विधानसभा से उनके खिलाफ प्रिवलेज मोशन लाने का फैसला किया है. उन्‍हें विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया. मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के अंदर और बाहर काफी ज्‍यादा ड्रामा देखने को मिला.

संसदीय मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने विधानसभा में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी सहित अन्‍य विपक्षी नेताओं ने  विधानसभा के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उन्हें अनुचित तरीके से निलंबित किया गया है. इसके विरोध में भाजपा ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण का बहिष्कार किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान ये विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.

स्‍पीकर ने उठाया कदम
मीडिया से बात करते हुए बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने कल कहा था, “हमें गर्व है कि हिंदुओं के लिए बोलने के कारण हमें निलंबित कर दिया गया है. यह मुसलमानों की सरकार है, अंसारुल बांग्ला की सरकार है, कश्मीरी आतंकवादियों की सरकार है. मुस्लिम तुष्टिकरण और हिंदू विरोधी सरकार है.” स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने कहा कि यह सदन की अवमानना ​​का मामला है. स्पीकर ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया और आगे की कार्रवाई के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया.

आज क्‍या बोले शुवेंदु अधिकारी?
शुवेंदु अधिकारी ने आज विधानसभा के बाकी सेशन के लिए भाजपा विधायकों के निलंबन की आलोचना करते हुए इसे अवैध बताया. इन लोगों ने हमें अवैध रूप से निलंबित कर दिया है. यह हिंदू विरोधी सरकार है. हम विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने भी ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और अध्यक्ष हमें निलंबित करके हमारी आवाज नहीं दबा सकते. हमने सरस्वती पूजा वाली घटना के लिए विरोध किया है और ऐसा हजारों बार करेंगे. जो अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ विरोध होगा.”

First Published :

February 18, 2025, 13:29 IST

homenation

मुल्लो की सरकार.. ये बोल फंसे शुवेंदु, निलंबन के बाद अब और बड़ा एक्‍शन

Read Full Article at Source