मुस्कान या साहिल ... नीले ड्रम में लाश छिपाने का आइडिया किसका था?

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 14:01 IST

Saurabh Hatyakand : क्या सौरभ राजपूत मर्डर केस में तीसरा शख्स भी शामिल था? नीले ड्रम में लाश छिपाने का आइडिया किसका था? पुलिस जांच में नए सबूत सामने आए हैं, जानिए पूरी खबर...

मुस्कान या साहिल ... नीले ड्रम में लाश छिपाने का आइडिया किसका था?

सौरभ हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट तैयार

हाइलाइट्स

पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है.मृतक के परिवार ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है.इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले सुराग पुलिस के लिए अहम गवाह बन सकते हैं.

Meerut News: सौरभ हत्याकांड में एक नया मोड़ आ सकता है. पुलिस की जांच में यह सवाल उठ रहा है कि क्या हत्या में किसी तीसरे शख्स की भी भूमिका थी? खासकर नीले ड्रम में लाश को सील करने का आइडिया किसका था? क्या यह पूरी साजिश पहले से ही रची गई थी या हत्या के बाद इसे छिपाने के लिए कोई और शामिल हुआ था? पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है और जल्द ही उसे कोर्ट में दाखिल करेगी.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है और जल्द ही कोर्ट में पेश करने जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं. मृतक के परिवार ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है और उम्मीद जताई है कि सौरभ को जल्द न्याय मिलेगा.

क्या-क्या हैं सबूत
जांच में सामने आया है कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले सुराग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के लिए अहम गवाह बन सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन डेटा से यह पुष्टि हुई है कि हत्या से पहले और बाद में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. पुलिस ने इस मामले में साफ कर दिया है कि सौरभ राजपूत का मर्डर के पीछे कोई तंत्र मंत्र नहीं है. मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे इसलिए दोनों ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की.

क्या कोई तीसरा व्यक्ति भी इसमें शामिल?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपियों के अलावा, इस हत्याकांड में किसी और का हाथ होने की भी संभावना है. इससे पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मर्डर केस में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं था. सौरभ राजपूत का मर्डर मुस्कान और साहिल ने मिलकर ही किया था. उन्होंने बताया है कि साहिल शुक्ला का ही आइडिया था कि सौरभ का मर्डर करने के बाद शव को नीले ड्रम में छुपाया जाए. ताकि उसे आसानी से डंप किया जा सके.

परिवार के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. पुलिस का दावा है कि इस बार सबूत इतने मजबूत हैं कि साजिश का पूरा जाल जल्द ही उजागर हो जाएगा और आरोपियों को सजा दिलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 14:01 IST

homecrime

मुस्कान या साहिल ... नीले ड्रम में लाश छिपाने का आइडिया किसका था?

Read Full Article at Source