Agency:News18India
Last Updated:February 19, 2025, 14:48 IST
Mamata Banerjee Mritukumbh Remark: ममता बनर्जी ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ममता के बयान की निंदा की है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने ममता बनर्ज...और पढ़ें

ममता बनर्जी के विवादित बयान पर क्या बोले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट
हाइलाइट्स
ममता बनर्जी ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहाबीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ममता का नाम 'क्रूकता' रखाबिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग कीकोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ की संज्ञा देने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. देशभर में संत समाज जहां ममता बनर्जी के बयान का विरोध कर रहा है. वहीं बीजेपी के सांसद से लेकर विधायक तक हर कोई ममता बनर्जी के बयान पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली से बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी का नाम ही बदल दिया है. जानें कौन है ये विधायक और दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से क्या है कनेक्शन….
मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने न्यूज़ 18 इंडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी के बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है. नाम उनका ममता है, लेकिन उनका नाम क्रूकता रखन चाहिए. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया वह ठीक नहीं था. एक समाज के लोगों को टारगेट करना और उन्हें चोट पहुंचाने को मैं अलग-अलग का मानता हूं. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल की राजनीति का अंत हुआ इस प्रकार आने वाले समय में ममता भी जाएंगी.
ममता बनर्जी ने आखिर कहा क्या था?
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हालिया भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस धार्मिक आयोजन में वीवीआईपी को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीब और सामान्य श्रद्धालु इन सुविधाओं से वंचित हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग महाकुंभ भेजे गए? बिना पोस्टमॉर्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और फिर मुआवजा नहीं दिया जाएगा. आप देश को बांटने के लिए धर्म बेच रहे हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?
मुस्तफाबाद का नाम बदलने पर क्या बोले?
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मुझे पद मिले या ना मिले मुस्तफाबाद का नाम तो बदलेगा. इसलिए बदलेगा क्योंकि एक ओर 58 प्रतिशत लोगों की यही मांग है. वहां का नाम अभी रह रहे 42 प्रतिशत लोगों के मर्जी के अनुसार नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड है इसलिए मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होगा और कमल के फूल का होगा और दिल्ली के 48 विधायकों में से चुना जाएगा.
AAP के आरोप पर क्या बोले?
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का काम आरोप लगाना है. उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर मैं एक बात मानता हूं. पद की गरिमा को रखना चाहिए, जब पेड़ पर फल लगता है तो झुकाने की आदत को डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप से काम नहीं होगा और अभी हमें बने हुए सात-आठ दिन हुए हैं. यमुना की सफाई का काम चालू हो गया यमुना में ढाई साल में साफ हो जाएगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारा एक उद्देश्य है और यमुना को साफ करेंगे और नदी का जल स्वच्छ करके पीने योग्य बनाएंगे।. दिल्ली के विकास के लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ेंगे. पार्टी के सभी निर्णय को स्वीकार किया जाएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 14:48 IST