Last Updated:May 21, 2025, 13:18 IST
Tariff vs Indian Economy : अमेरिका की ओर से भारत सहित दुनियाभर में लगाए टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं दिखेगा. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत इसके नकारात्...और पढ़ें

भारतीय अर्थव्यवस्था पर टैरिफ का खास असर नहीं पड़ेगा.
हाइलाइट्स
मूडीज: टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं होगा.घरेलू वृद्धि और निर्यात पर कम निर्भरता से अर्थव्यवस्था सुरक्षित.आरबीआई की नीतियों से अर्थव्यवस्था को और समर्थन मिलेगा.नई दिल्ली. भारतीय विशेषज्ञों और सरकार के बाद अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का लोहा माना. मूडीज ने दावा किया है कि अमेरिका के टैरिफ वॉर का भारतीय अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं होगा और इसका नुकसान भी बहुत कम रहेगा. भारत इस अमेरिकी शुल्क और वैश्विक व्यापार व्यवधानों के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है. उसकी अर्थव्यवस्था के सामने 2 अभेद्य दीवारें हैं, जिसे भेद पाना बाहरी ताकतों के बस में नहीं है.
मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि घरेलू वृद्धि की मजबूती और निर्यात पर कम निर्भरता भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा दे रही है. इन दोनों मजबूत कारकों की वजह से ही भारतीय अर्थव्यवस्था बाहरी ताकतों से हमेशा सुरक्षित रहती है. निजी खपत को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने की सरकारी पहल से ग्लोबल डिमांड के कमजोर होती परिस्थिति में भी इंडियन इकनॉमी की भरपाई करने में मदद मिलेग.
आरबीआई की बड़ी भूमिका
भारतीय अर्थव्यवस्था को सुरक्षित बनाने में रिजर्व बैंक की भी बड़ी भूमिका है. महंगाई में कमी से ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी बन रही है, जिससे अर्थव्यवस्था को और अधिक समर्थन मिलेगा. साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में पर्याप्त नकदी से कर्ज बांटने में भी तेजी आएगी. लिहाजा भारत कई अन्य उभरते बाजारों की तुलना में अमेरिकी शुल्क और वैश्विक व्यापार व्यवधानों से निपटने में बेहतर स्थिति में है, जिसे मजबूत आंतरिक वृद्धि कारकों, बड़ी घरेलू अर्थव्यवस्था एवं माल व्यापार पर कम निर्भरता से बल मिलता है.
बड़ा बाजार और तेज ग्रोथ मददगार
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इस महीने की शुरुआत में साल 2025 के कैलेंडर वर्ष के लिए भारत के अपने आर्थिक वृद्धि अनुमानों को 6.7 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी किया था. उसका कहना था कि भारत की विकास दर टैरिफ की वजह से थोड़ी सुस्त पड़ सकती है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में यह ज्यादा मजबूत स्थिति में रहेगी. अनुमान घटाने के बावजूद भारत की विकास दर दुनिया में सबसे तेज रहेगी और भारत के पास 140 करोड़ लोगों का घरेलू उपभोक्ता बाजार भी उपलब्ध है, जिसके बूते भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े नुकसान की आशंका नहीं है.
पाकिस्तान पर बढ़ेगा संकट
मूडीज ने जहां भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बने रहने की बात कही है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान पर संकट और बढ़ने का अनुमान लगाया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के साथ तनाव बढ़ने की वजह से पाकिस्तान की इकनॉमी और सुस्त पड़ सकती है. भारत का पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध काफी कम है, जिससे उस पर असर नहीं होगा. भारत के ज्यादातर कृषि क्षेत्र भी पाकिस्तान से काफी दूर हैं, जिन पर युद्ध का असर नहीं पड़ेगा.
डिफेंस के बढ़ते बजट से परेशानी
मूडीज ने कहा है कि वैसे तो पाकिस्तान से युद्ध की स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उसे अपना रक्षा खर्च बढ़ाना पड़ा तो भारत के राजकोषीय स्थिति पर जरूर यह असर डाल सकता है. हालांकि, इससे निपटने के लिए सरकार ने बुनियादी ढांचा मजबूत किया है और इनकम टैक्स में कटौती से खपत बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ इकनॉमी की ग्रोथ रेट को मिलेगा. चूंकि, भारतीय अर्थव्यवस्था निर्यात पर ज्यादा निर्भर नहीं करती है, लिहाजा टैरिफ जैसे मुद्दों से अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi