मेट्रो स्टेशन पर OYO वाली हरकत, लड़के ने गर्लफ्रेंड संग सारी हदें की पार

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 23:15 IST

Couple Vulger Video:बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर एक कपल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ. इसमें लड़का लड़की की टी-शर्ट के अंदर हाथ डालता दिखा. पुलिस और मेट्रो अधिकारियों ने टिप्पणी नहीं की.

मेट्रो स्टेशन पर OYO वाली हरकत, लड़के ने गर्लफ्रेंड संग सारी हदें की पार

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर एक कपल का अश्लील वीडियो वायरल. (फोटो X/@karnatakaportf)

हाइलाइट्स

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर कपल का अश्लील वीडियो वायरल.लड़के ने लड़की की टी-शर्ट के अंदर हाथ डाला, वीडियो मडवारा स्टेशन का.पुलिस और मेट्रो अधिकारियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की.

Couple Vulger Video: कहते हैं प्यार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. यह भी कहा जाता है कि प्रेम न सीमा जानता है, न समय, न स्थान. लेकिन आजकल कपल बिना किसी चिंता के बगीचों और रेलगाड़ियों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अपने प्यार का इजहार करने लगे हैं. यह प्यार का इजहार अब अश्लील हरकतों में बदल चुकी है. ऐसे लोगों को किसी तरह की शर्म नहीं आती है.

प्यार का इजहार करने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन अपने आस-पास के माहौल के प्रति जागरूक रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हम दूसरों को परेशानी न पहुंचाएं. लेकिन आजकल युवा लोग हर जगह अपनी सीमाएं लांघने लगे हैं. उन्होंने हर जगह अश्लील हरकतें शुरू कर दी हैं.

पढ़ें- बेटी ने खोली दुकान तो पहुंचे पिता, खास अंदाज में कर दी आपनी लाडो की तारीफ, वीडियो आंख में आंसू ला देगा

यहां देखें वायरल वीडियो: क्लिक करें

बेंगलुरु मेट्रो में अश्लील हरकत
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मेट्रो स्टेशन पर एक जोड़े के बीच अश्लील हरकत का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना मडवारा मेट्रो स्टेशन पर घटी. एक मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़का एक लड़की की टी-शर्ट के अंदर हाथ डालता हुआ दिखाई दे रहा है, जो उसकी गर्लफ्रेंड लग रही है. उन्होंने मेट्रो ट्रेन का इंतजार करते समय यह अश्लील हरकत की.

यह वीडियो सबसे पहले X अकाउंट @karnatakaportf पर इस सवाल के साथ पोस्ट किया गया था कि ‘क्या बेंगलुरु मेट्रो भी दिल्ली मेट्रो संस्कृति की ओर बढ़ रही है?’ सोशल मीडिया पर वीडियो जल्द वायरल हो गाय. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. बेंगलुरू पुलिस और मेट्रो अधिकारियों ने अभी तक वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

April 11, 2025, 23:15 IST

homenation

मेट्रो स्टेशन पर OYO वाली हरकत, लड़के ने गर्लफ्रेंड संग सारी हदें की पार

Read Full Article at Source