Last Updated:April 16, 2025, 14:29 IST
Bhiwani Husband Murder Case: भिवानी में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीन की हत्या की और शव नाले में फेंका. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ. आरोपी रवीना और सुरेश गिरफ्तार.

हरियाणा के भिवानी में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
हाइलाइट्स
भिवानी में मेरठ जैसा हत्याकांड सामने आया.रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा.सीसीटीवी फुटेज से हुआ हत्याकांड का खुलासा.भिवानी. हरियाणा के भिवानी में यूपी के मेरठ जैसा ख़ौफ़नाक हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला और दोनों ने शव छुपाने के लिए शहर से दूर नाले में डाल दिया. अब मर्डर 19 दिन बाद दोनों पकड़े गए हैं और बड़े खुलासे हो रहे हैं. अहम बात है कि आरोपियों ने प्रवीण को मारने के बाद रात का इंतजार किया और फिर शव को बाइक पर उठा कर ले गए और ड्रेन में फेंका.
दरअसल, पूरा मामला भिवानी के पूराना बस स्टैंड स्थित गुजरों के मोहल्ले का है. जहां 25 मार्च को प्रवीने नामक व्यक्ति लापता हो गया. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन पत्नी सामान्य रूप से रह रही थी. इसी बीच तीन दिन बाद सदर थाना पुलिस को 28 मार्च को नाले में एक गली-सड़ी अवस्था में शव मिला. पुलिस ने शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रखा. 29 मार्च को शव की पहचान प्रवीन के रूप में हुई, जो शहर में एक रेती-रोड़ी की दुकान के छोटे हाथी (फोरव्हीलर) पर ड्राइवर का काम करता था.
परिजनों ने खुद ही चेक किए सीसीटीवी
प्रवीन का शव शहर से दूर नाले में मिलने पर परिजनों को शक हुआ. उन्होंने अपने गली-मोहल्ले के आसपास के सैंकड़ों सीसीटीवी चेक किए और हैरान रह गए. सीसीटीवी में दिखा कि प्रवीन के शव को उसकी पत्नी और उसका प्रेमी बाइक पर लेकर जा रहे हैं. परिजनों का शक यकीन में बदल गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी रवीना और उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि आरोपी सुरेश हिसार का रहने वाला है और इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत डेढ़ साल पहले ही रवीना से शुरू हुई थी. दोनों को वीडियो बनाने का शौक था, जो उन्हें करीब ले आया.
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर नरेन्द्र ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि रवीना हिसार के सुरेश के साथ मिलकर यूट्यूब पर हरियाणवी नाटक बनाती थी, जिससे रवीना के पति प्रवीन को एतराज था. इसी कारण पति-पत्नी में अनबन रहती थी. 25-26 मार्च की रात को रवीना ने अपने साथी सुरेश को घर पर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीन की चुन्नी से गला दबाया और रवीना ने फिर सिर में डंडा मार कर अपने पति को मार डाला.
परिजनों की ओर से दिए गए सीसीटीवी के साक्ष्य, पुलिस थी बेखबर
पुलिस ने मृतक प्रवीन के परिजनों की ओर से दिए गए सीसीटीवी के साक्ष्य के आधार पर भिवानी से पत्नी रवीना और तोशाम कसबे से उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार किया. सदर थाना इंस्पेक्टर नरेन्द्र ने बताया कि शुरुआती दौर में ना परिजनों और ना पुलिस को पता चला कि ये पूरा मामला क्या है. पर सीसीटीवी और रवीना से पूछताछ के बाद एक के बाद एक राज खुलते गए. रवीना और प्रवीन की शादी करीब सात साल पहले हुई थी. इनका पाँच साल का बेटा मुकुल है, जो अब अपनी माँ के सोशल मीडिया पर वायरल होने और प्रेमी के प्यार में पड़ने के कारण अनाथ हो गया है.
Location :
Bhiwani,Bhiwani,Haryana
First Published :
April 16, 2025, 14:25 IST