मैं ईश्‍वर की शपथ लेता…दिल्‍ली के नए CM एक नहीं लेंगे 2 शपथ, क्‍या होगा इनमें?

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 13:09 IST

Delhi New CM oath: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में कल होगा, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना शपथ दिलाएंगे. आज शाम बीजेपी विधायकों की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा.

मैं ईश्‍वर की शपथ लेता…दिल्‍ली के नए CM एक नहीं लेंगे 2 शपथ, क्‍या होगा इनमें?

नई दिल्‍ली सरकार का कल गठन हो जाएगा. (News18)

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायकों की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा.रामलीला मैदान में कल नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा.उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए सीएम को शपथ दिलाएंगे.

Delhi New CM oath: रामलीला मैदान में होने वाले दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी इस वक्‍त जोर-शोर से चल रही है. कल सुबह 12:05 बजे नए मुख्‍यमंत्री को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना शपथ दिलवाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया से पहले आज शाम साढ़े छह बजे दिल्‍ली के सभी बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है. मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आखिर क्‍या-क्‍या प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी. चलिए हम आपको इनके बारे में विस्‍तार में बताते हैं. दिल्‍ली के होने वाले सीएम कल रामलीला मैदान में एक नहीं बल्कि दो शपथ लेगे. पहली शपथ वो सीएम पद की लेंगे. इसके बाद उन्‍हें दूसरी शपथ गोपनीयता की दिलाई जाएगी.

सीएम पद की शपथ
मैं… ईश्‍वर की शपथ लेता हूं कि विधि द्वारा स्‍थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं मुख्‍यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत: करण से निर्वहन करूंग तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्‍याय करूंग.

delhi cm oath

गोपनीयता की शपथ
मैं…. ईश्‍वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय मुख्‍यमंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्‍यक्ति या व्‍यक्तियों को, तब के सिवा जबकि ऐसे मुख्‍यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्‍य के सम्‍यक निर्वाहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्‍यक्ष अथवा अप्रत्‍क्ष रूप से प्रकट नहीं करूंगा.

delhi cm oath ceremony schedule

पर्ची या पैगाम से सीएम का फैसला
विधायक दल की बैठक में ही नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर दिल्‍ली में भी पर्ची या पैगाम के माध्‍यम से नए सीएम का ऐलान हो सकता है. केंद्रीय नेतृत्‍व की तरफ से विधायक दल की बैठक में यह पैगाम भेजा जाएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि किस व्‍यक्ति को उन्‍होंने दिल्‍ली के नए सीएम के तौर पर चुना है.

First Published :

February 19, 2025, 13:04 IST

homedelhi-ncr

मैं ईश्‍वर की शपथ लेता…दिल्‍ली के नए CM एक नहीं लेंगे 2 शपथ, क्‍या होगा इनमें?

Read Full Article at Source