मैं गुंडा नहीं...अपनी नई चाल से गैंगस्टरों ने झारखंड पुलिस की टेंशन बढ़ा दी!

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 13:42 IST

Jharkhand Crime News: झारखंड में गैंगस्टर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. अमन साहू गिरोह ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इसे चुनौतीपूर्ण बताय...और पढ़ें

मैं गुंडा नहीं...अपनी नई चाल से गैंगस्टरों ने झारखंड पुलिस की टेंशन बढ़ा दी!

सोशल मीडिया के जरिये खुद को रॉबिन हुड बताने में जुटे गैंगस्टर

हाइलाइट्स

झारखंड में गैंगस्टर्स सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं.अमन साहू गिरोह ने 7 मार्च की वारदात के बाद जिम्मेदारी ली.झारखंड के डीजीपी ने इसे पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बताया.

रांची. सोशल मीडिया के जरिये झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स पुलिस के लिए बड़ी चुनौती पेश रहे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए इनसे निबटने आसान नहीं रह गया है. अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के बाद या उससे पहले भी ये गैंगस्टर्स सोशल मीडिया में माहौल बनाते हैं और फिर वारदात को अंजाम दे कानून व्यवस्था को ठेंगा भी दिखाने में भी पीछे नहीं हटते. 7 मार्च को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में जिस तरह से अमन साहू के गुर्गों ने वारदात को अंजाम दिया उससे तो यही लगता है कि इस गैंग को पुलिस का खौफ नहीं, क्योंकि वारदात को अंजाम देने के बाद बकायदा सोशल मीडिया पर इसकी प्रेस रिलीज जारी कर वारदात की जिम्मेवारी ली जाती है तो वहीं दूसरे व्यवसायियों को इस तरह की कार्रवाई की धमकी दी जाती है. वहीं, इसके साथ ही अमन साहू गिरोह से ताल्लुक रखनेवाले राहुल सिंह नामक शख्स ने प्रेस रिलीज हजारी करने से पहले भी एक पोस्ट एक मार्च को शेयर किया था, जिसमें लिखा था मूव टू रांची! ऐसे में ये कहना जायज है कि अपराधी 1 या दो मार्च को रांची पहुंचे और पूरी रेकी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे की का उद्भेदन होगा और जो भी आरोपी इसमें शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं बल्कि हल के दिन में ये ट्रेंड बढ़ा है. अपराधियों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. अपने मूवमेंट की जानकारी के साथ हथियारों की नुमाइश हो या फिर कहे सोशल मीडिया के जरिए धमकी इन तमाम हथकंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वहीं, रॉबिनहुड या यूं कहे समाजसेवी के रूप में खुद को प्रदर्शित भी करने में कुछ गैंगस्टर्स जुटे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया का इस्तेमाल इनके द्वारा किए जाने से युवा वर्ग इनके सब्जबाग को देख झांसे में आ रहे हैं.

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता भी से जब हमने इससे जुड़े सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि ये संज्ञान में है, लेकिन इसपर कार्रवाई करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण क्योंकि कई अकाउंट फेक होते हैं.दरअसल, सोशल मीडिया का क्रेज युवा वर्ग में कुछ ज्यादा ही है और गैंगस्टर युवाओं को अपने झांसे में ले उन्हें अपराध के दलदल में भी खींच रहे हैं. ऐसे में ज़रूरी है इस पर गंभीरता से कार्रवाई हो.

First Published :

March 09, 2025, 13:42 IST

homejharkhand

मैं गुंडा नहीं...अपनी नई चाल से गैंगस्टरों ने झारखंड पुलिस की टेंशन बढ़ा दी!

Read Full Article at Source