Last Updated:April 27, 2025, 05:40 IST
ED News: सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे तमाम तरह के प्रयासों के बावजूद क्रिमिनल्स फ्रॉड करने के नए-नए तरीके ढूंढ़ ही लेते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

ऐश्वर्या गौड़ा को हाई रिटर्न के नाम पर ठगी करने के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया है.
बेंगलुरु. टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ ही फ्रॉड करने के तरीके में भी बदलाव आए हैं. एक गलती से कभी किसी का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है तो कभी ज्यादा कमाई की लालच में लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा बैठते हैं. सरकार, पुलिस-प्रशासन और अन्य एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से लगातान वॉर्निंग और जागरुकता अभियान चलाए जाने के बावजूद फ्रॉड करने वाले किसी न किसी तरह से लोगों को चूना लगा ही देते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है. डिप्टी सीएम और पूर्व सांसद की बहन बनकर बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. फ्रॉड के इस मामले से जांच एजेंसियों के भी होश उड़े हुए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. कथित ठगी करने वाली 33 साल की ऐश्वर्या गौड़ा के घर से 2.25 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई है. ED की ओर से एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. ऐश्वर्या गौड़ा ने कथित तौर पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके भाई और पूर्व सांसद डीके सुरेश की बहन बनकर ज्वैलर्स और बिजनेस सेंटर्स को ब्लैकमेल किया. ईडी के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने ऐश्वर्या गौड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर शुक्रवार को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है.
14 ठिकानों पर ED के छापे
ऐश्वर्या गौड़ा की गिरफ्तारी के बाद उसे स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में दे दिया. ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 24 और 25 अप्रैल को ऐश्वर्या गौड़ा और उनके साथियों से संबंधित 14 स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया. तलाशी अभियान के दौरान, चल/अचल संपत्तियों और अन्य डिजिटल डिवाइसेज के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. ईडी ने कहा कि सबूतों के अलावा लगभग 2.25 करोड़ रुपये की नकदी (अपराध से अर्जित आय) जब्त की गई है.
पति भी आरोपी
इससे पहले ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा, उनके पति हरीश केएन और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता/भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कर्नाटक के विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी. एफआईआर में आरोप है कि ऐश्वर्या गौड़ा, उनके पति हरीश और अन्य ने हाई रिटर्न का वादा करके बैंक खातों के माध्यम से कई व्यक्तियों को धोखा देने और ठगने के लिए आपराधिक साजिश रची. आरोपी ने न तो पैसे लौटाए और न ही वादा किया गया रिटर्न दिया और साथ ही कई हाई प्रोफाइल राजनेताओं से अपनी निकटता का दावा करके मामले को आगे बढ़ाने पर निवेशकों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
मैं पूर्व सांसद की बहन हूं…
ऐश्वर्या गौड़ा की गिरफ्तारी और बेंगलुरु के अतिरिक्त शहर और सिविल सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा ईडी को 14 दिनों की हिरासत दिए जाने के बाद, उनसे हिरासत में पूछताछ और जांच जारी है. बयान में कहा गया है कि आगे की जांच जारी है. ऐश्वर्या गौड़ा पर डिप्टी सीएम शिवकुमार के भाई डीके सुरेश की बहन होने का झूठा दावा करके बेंगलुरु के एक जौहरी से 9.82 करोड़ रुपये मूल्य का सोना ठगने का आरोप है.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
April 27, 2025, 05:40 IST