'मैं ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है', ये बोलकर ममता बनर्जी क्या...

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 14:23 IST

Mamata Banerjee News: प्रयागराज महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ वाले बयान के बाद दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता में बवाल मचा हुआ है. इस बीच ब्राह्मण कार्ड खेलकर ममता ने बीजेपी के चक्रव्यूह को...और पढ़ें

'मैं ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है', ये बोलकर ममता बनर्जी क्या...

ममता बनर्जी का बीजेपी पर जोरदार हमला.

हाइलाइट्स

ममता बनर्जी ने खुद को ब्राह्मण और हिंदू बताया.बीजेपी ने ममता के महाकुंभ बयान पर आपत्ति जताई.ममता ने बीजेपी के आरोपों का कड़ा जवाब दिया.

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. ममता बनर्जी के प्रयागराज महाकुंभ को मृत्युकुंभ बोलना अब उनके लिए जी का जंजाल बन गया है. बीजेपी के एक से बढ़कर एक नेता ममता बनर्जी को घेर रहे हैं. बुधवार को बीजेपी नेताओं ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के सामने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि ममता बनर्जी द्वारा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कथित धमकी देने वाली टिप्पणी पर वह हस्तक्षेप करें.

दूसरी तरफ ममता के बयान को लेकर बीजेपी कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रही है. बीजेपी नेता सुवेंधु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाया तो ममता बनर्जी भी काउंटर अटैक करते हुए कहा, ‘मैं ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है.’ ममता भी बीजेपी के चक्रव्यूह को भेदने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी है.

क्या ममता बनर्जी मृत्युकुंभ वाले बयान पर फंस गईं?
ममता बनर्जी भी बीजेपी नेताओं के हमले पर ताबड़तोड़ हमला कर रही हैं. ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप जैसे ही बीजेपी ने लगाना शरू किया, उन्होंने भी चंडी अवतार ले लिया. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है.’ बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में भी बीजीपी ने जब ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही थी वह अचानक ही काली मंदिर में चंडी का पाठ करने के पुहंच गई थीं.

ममता बनर्जी पर संग्राम कितना लंबा चलेगा?
ममता के प्रयागराज महाकुंभ पर दिए बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हिंदू विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ममता बनर्जी को मुस्लिम लीग से संबंध होने का भी आरोप लगाया था. इन आरोपों का खंडन करते हुए ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सच साबित हुए तो वह इस्तीफा दे देंगी. अब, मुझे यह सुनना होगा कि मेरे जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश के आतंकवादियों से संबंध हैं. यदि आप यह साबित कर सकते हैं तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगी. ऐसे आरोप सुनने से मर जाना बेहतर है.

ममता बनर्जी का महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना बीजेपी नेताओं को काफी खटक रहा है. खासकर सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी नेताओं को इस बयान से काफी दुख पहुंचा है. ममता ने प्रयागराज महाकुंभ पर बयान देकर कितना सही किया ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बाद ममता बनर्जी दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कुंभ को लेकर बयान देकर सीएम योगी और बीजेपी दोनों को निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस, सपा सहित कई पार्टियां महाकुंभ में हुए भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या नहीं बताने पर योगी सरकार को घेर रही है. हालांकि, सरकार का कहना है कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

February 19, 2025, 14:23 IST

homewest-bengal

'मैं ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है', ये बोलकर ममता बनर्जी क्या...

Read Full Article at Source