'मैंने कानून सिर्फ इस केस के लिए पढ़ा', वकील की दलीलें सुन SC भी रह गया हैरान

5 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 21:57 IST

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट के सामने युवा वकील ने याचिका में हाईकोर्ट जजों पर FIR की मांग की है. वकील ने कहा कि उसने कानून सिर्फ अपने केस के लिए पढ़ा है. उसकी बातें सुनकर जज बोले- 'आप तो रेयरेस्ट ऑफ रेयर ...और पढ़ें

'मैंने कानून सिर्फ इस केस के लिए पढ़ा', IIM ग्रैजुएट की दलील सुन SC भी हैरान

DU-IIM ग्रैजुएट SC में बोला- जजों ने गलत फैसला दिया, FIR दर्ज हो! जस्टिस कांत का करारा जवाब

हाइलाइट्स

याचिकाकर्ता वकील ने हाईकोर्ट जजों पर FIR की मांग की.याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने कानून सिर्फ अपने केस के लिए पढ़ा है.सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील डॉ मुरलीधर को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान ऐसा वाकया सामने आया जिसने जजों को भी हैरान कर दिया. एक बेहद ‘पढ़े-लिखे’ वकील ने अदालत में अर्जी डाली. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और IIM कोझिकोड से एमबीए किया है. सुप्रीम कोर्ट में सीधे दिल्ली हाईकोर्ट के मौजूदा जजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल कर दी. दलील दी कि एक टॉपर होते हुए भी उन्हें न्याय नहीं मिला, और इसलिए उनके केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 1 में होनी चाहिए.

‘आप बेंच हंटिंग कर रहे हैं क्या?’ बोले जस्टिस सूर्यकांत

जस्टिस सूर्यकांत ने जब याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या वह बहस करना चाहते हैं या जजों को चुनना, तो याचिकाकर्ता ने जवाब दिया कि उन्होंने कानून सिर्फ इस केस के लिए ही पढ़ा है. बार एंड बेंच के अनुसार, इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने व्यंग्य में कहा, ‘यही हमें अंदेशा था, आप जैसे लोग रेयरेस्ट ऑफ रेयर हैं.’

‘न्यायपालिका को लेकर गंभीर आरोप’

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के कुछ जजों ने उनके साथ अन्याय किया है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि ‘किस कानून के तहत आप जजों पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं?’ जब याचिकाकर्ता ने कोई स्पष्ट कानूनी आधार नहीं बताया, तो जजों ने नाराजगी जताई.

‘जज से पूछा गया- बिना अनुभव के कैसे केस लाए?’

जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि आपने कितने केस लड़े हैं? जवाब मिला, ‘कोई नहीं, सिर्फ ये केस ही है, इसी के लिए मैंने कानून पढ़ा है.’ कोर्ट ने पलटकर कहा, ‘आप तो वाकई एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान हैं.’

Plea in #SupremeCourt seeks FIR against sitting Delhi HC judges

Adv: This plea seeks registration of FIR against sitting HC judges. The issue is when I am the topper of the exam, but all judges.. ideally case should be heard by court 1..

जब कोर्ट ने पूछा कि आपने पहले ट्रिब्यूनल में बिना शर्त माफी क्यों मांगी थी, तो याचिकाकर्ता ने जवाब दिया कि उन्हें हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी ने ऐसा करने को कहा था. इस पूरे घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील डॉ मुरलीधर को मामले में एमिकस क्यूरी नियुक्त कर दिया और कहा कि उन्हें याचिका की कॉपी उपलब्ध कराई जाए.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'मैंने कानून सिर्फ इस केस के लिए पढ़ा', IIM ग्रैजुएट की दलील सुन SC भी हैरान

Read Full Article at Source